वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से ऐसे है जो अपने आप में सुनने में बड़े अजीब से लगते है| ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है किसी के डर से Sharmila Tagore ने रातों रात अपनी फिल्म के पोस्टर हटवा दिए थे|
जब एक बार अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए दिल्ली गयी हुई थी| जहां उनकी मुलाकात टाइगर पतौडी जी से हुई थी| पतौडी भी शर्मीला टैगोर के फैन थे और शर्मीला से मुलाक़ात के बाद पतौडी को उनसे प्यार हो गया| जिसके चलते पतौडी जी ने शर्मीला के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया, मगर Sharmila Tagore ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और वापस बम्बई आ गयी|
Actor Mehmood से डरा करते थे Kishore Kumar आखिर क्यों
Sharmila Tagore के ना कहने के बावजूद पतौडी जी ने हार नहीं मानी और शर्मीला जी को फूल भेजना शुरू कर दिया| इस बीच जब पतौडी जी को पता चला कि उन्हें ठंडी चीजें बहुत पसंद है तो पतौडी जी ने एक रेफ्रिजरेटर उन्हें तौफे में भेज दिया|