Nawazuddin Siddiqui ने अपने करियर की शुरुवात कई छोटे-छोटे किरदारों से की है।
कई बार फिल्मों के सेट पर Lightman का काम किया करते थे, कभी Clapping Boy का काम किया करते थे
साल 2000 में नवाज़ुद्दीन, कमल हासन की फिल्म 'हे राम' के लिए सहायक का काम कर रहे थे।
कमल हसन ने उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए फिल्म में उन्हें एक किरदार निभाने का मौका दिया |
फिल्म बनकर तैयार हुई और special screening में बड़े-बड़े सितारों के साथ नवाज़ भी सूट-बूट में तैयार होकर आये |
पता चला कि फिल्म की length बड़ी होने की वजह से उनके रोल को काट दिया गया और वो कार पार्किंग में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे |