2050 तक दुनिया की सारी नौकरियों में से 50 प्रतिशत नौकरियां ख़त्म हो जायेगी, क्यूंकि उस समय ज्यादातर काम रोबॉट कर रहे होंगे और बहुत से काम ऑनलाइन ही ख़त्म हो जाया करेंगे|
2050 तक भारत की पॉपुलेशन चीन से भी ज्यादा हो जायेगी| 2050 तक लगभग 75 प्रतिशत लोग शहरों में बस जाएंगे, शहरों में बढ़ी-बढ़ी आसमान छूती इमारतें बन जायेगी |
अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक समुद्र के से लेवल में बढ़ोत्तरी होगी, जिसके कारण समुन्द्र के किनारे बसे कई शहर और आइलैंड जल में समा जाएंगे |
उस वक़्त सारे स्कूल पूरी तरह से डिजिटल हो जायेंगे| बच्चों की पीठ पर भारी भरकम बेग नहीं होंगे बल्कि उनके हाथों में टेबलेट या फिर लेपटॉप होंगे, जिसमे उनकी पढ़ाई की सारी किताबें स्टोर होगी|
2050 में एक ऐसे टेक्नोलॉजी सामने आएगी, जिसकी मदद से हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए ईंधन की कोई जरुरत नहीं होगी| सभी वाहन चुंबकीय तरंगो के साथ दौड़ेंगे|
भविष्य में इंसान के दिमाग को कंप्यूटर द्वारा जोड़कर हार्ड डिस्क में सेव कर लिया जाएगा और उसका डाटा फाइल के रूप में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा|
2050 में वर्तमान में इस्तेमाल की जाने वाली स्मार्ट और एंड्राइड टीवी गायब हो जायेगी और इनकी जगह इंटेरेक्टिव होलोग्राम टीवी होंगे जो मोबाइल द्वारा ऑपरेट किये जाएंगे|