सबसे पहले तो उदास रहना छोड़ दें | हम सबको जीवन में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पढता है, जिनसे हमें ठेस भी पहुंचती है, इन सभी चीजों को भूलकर खुश रहने की कोशिश करें|
मानसिक रूप से मजबूत बनना है तो अपने अंदर एक सकारात्मक आदतें लायें| नकारात्मक विचारों को जितना दूर रखोगे उतना आप सफलता की ओर बढ़ते चले जाओगे|
ये जरुरी नहीं है कि हर कोई आपसे खुश हो| मानसिक रूप से मजबूत बनना है तो कभी - कभी खुद को लोगों की नज़रों में अलग ओर बुरा भी बनाना पड़ता है|
अपनी गलतियों से सीखें| जो व्यक्ति एक ही गलती को बार बार करेगा वो कभी जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर पायेगा| गलतियां दोहराएं नहीं|
अगर आप मानसिक रूप से मजबूत होना चाहते है तो अक्सर नए लोगों से मिलते रहे| नए लोगों से मिलने से आपके सोचने और समझने में अंतर आएगा|
जीवन में कभी किसी मोड़ किसी भी परिस्थिति में हार ना माने| अगर आप अपने दिमाग को हमेशा शक्तिशाली और तेज रखना चाहते है तो हमेशा कोशिश करते रहे|