अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में व्हिटियर नामक एक अनोखा शहर है, पहाड़ी से घिरे इस शहर को वर्टिकल टाउन के नाम से जाना जाता है|
दरअसल, इस जगह का इस्तेमाल अमेरिका के सैनिक एक पड़ाव के रूप में किया करते थे, यहाँ रुककर सैनिक अलास्का के अंधरुनि हिस्सों में जाने की तैयारी करते थे|
साल 1948 में अमेरिकन मिलिट्री ने अपने सैनिको को ठहरने के लिए दो इमारतों का निर्माण किया था, जिसमे से एक ईमारत साल 1964 में आये भयंकर भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी|
जिसके बाद इसे खाली कर दिया गया और दूसरी इमारत को यहाँ के आम नागरिकों को सौंप दिया गया| शहर के सारे नागरिक इस पूरी इमारत में रहने लगे|
इस 14 मंज़िली इमारत में 150, दो और तीन बैडरूम के कमरे है, जिसमे 214 से भी ज्यादा लोग रहते है|
ग्राउंड फ्लोर पर बाकी की सारी सुविधाएँ मौजूद है जैसे कि पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल्स, दुकाने, लॉन्ड्री, पोस्टऑफिस, प्ले एरिया, होटल और एक स्कूल और हाँ बेसमेंट में एक चर्च भी मौजूद है|
इस शहर में आने जाने के लिए सिर्फ एक ही सड़क है जो टू इन वन है, यानी रेलवे और बाकी गाड़ियां, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
यहाँ ठण्ड काफी ज्यादा है, पर बाहर किसको निकलना है? क्यूंकि, लोगों के ऑफिस भी इसी इमारत में मौजूद है, जिससे इनका काम भी नहीं रुकता|
यही नहीं, ग्राउंड फ्लोर पर एक वेजिटेबल गार्डन भी मौजूद है जहाँ ये लोग अपनी मनपसंद सब्जियां उगाते है और इसकी देखरेख यहाँ के बच्चों के हाथों में है|