आपकी पत्नी और आपकी नहीं बनती, ये बात किसी भी कीमत पे बाहर नहीं आने देना चाहिए| क्यूंकि लोग ये सुनकर सिर्फ मजे लेंगे और आप लोगों का मुंह भी नहीं बंद कर पाओगे|
परिवार में चल रही अनबन को हमेशा राज रखना चाहिए, नहीं ऐसी ख़बरों को लोग बहुत दिलचस्पी के साथ फैलाते है, मजाक उड़ाते है| भले खुद उनके घर में महाभारत हो रही हो|
अपनी आर्थिक स्थिति को राज रखना चाहिए| अगर आपकी स्थिति अच्छी है तो लोग आपसे उधार मांगेगे, अगर बुरा है तो सम्मान नहीं करेंगे| सुख और दुःख अपने तक ही रखें|
अपनी कमजोरियों को कभी सार्वजनिक नहीं करना चाहिए, वर्ना कब - कौन - कैसे आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा लेगा आपको पता भी नहीं चलेगा|
अपने दोस्त के राज को हमेशा राज रखे, क्यूंकि दोस्त ना जानते हुए भी आपके बारे में बहुत कुछ जानते है, अगर आप पोल खोलोगे तो वो भी आपकी पोल खोलने में कमी नहीं छोड़ेंगे|
आपके पास मौजूद किसी की भी पर्सनल बात या तस्वीर है तो उस राज को अपने दफ़न होने तक राज ही रहने दें| क्यूंकि किसी की इज्जत से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहीं होती|