अनोखा है ये Love Bank , यहां पैसे नहीं मिलता है प्यार 

अनोखा है ये Love Bank , यहां पैसे नहीं मिलता है प्यार 

वैसे तो बैंक का नाम लेते ही हमारे दिमाग में पैसों का ख्याल आ ही जाता है| लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे पैसे जमा नहीं किये जाते है, बल्कि प्रेम कहानियां जमा की जाती है| तो चलिए इस Love Bank के बारे में जानते है|
‘स्लोवाकिया’ के एक छोटे से शहर ‘बनस्का स्टीवनिका’ में स्थित यह Love Bank दुनिया की सबसे लंबी प्रेम कविता ‘मरीना’ की याद में बनाया गया था|
unique-love-bank-for-velentine-dayसाल 1844 में 2900 लाइनों में लिखी इस कविता को स्लोवाकिया के कवी ‘आंद्रेज स्लेड्कोविक’ ने लिखा था| जो कवी और मारिया पिस्चलुवा के प्यार पर आधारित है|

फिल्म शोले के अनसुने तथ्य जिसे नहीं सुना होगा आपने

हर साल ‘वेलेनटिन डे’ के दिन इस जगह पर एक ख़ास एक्सिबिशन का आयोजन किया जाता है| जहां बड़ी तादात में लोग आते है और यहां आने वाले सभी प्रेमी जोड़ें अपनी-अपनी प्रेम कहानियां इस बैंक में जमा करते है|
unique-love-bank-for-velentine-dayयह Love Bank उसी जगह पर बनाया गया है जिस घर में मारिया रहा करती थी| इस जगह पर एक लव मीटर भी लगा हुआ है, जिस मीटर से प्रेमी जोड़े अपने बीच के प्यार को नापते है|

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड Actress Vimi का शव

हर साल वेलेनटिन डे पर होने वाले इस आयोजन के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ती है| यहां आने वाले जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता, वे इसके बारे में जानकार हैरत में पड़ जाते है और खुद भी अपनी प्रेम कहानी लिखकर यहां जमा कर देते है|
unique-love-bank-for-velentine-day
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर और लाइक जरूर करें और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply