ज्योतिषशास्त्र में हल्दी को बृहस्पति देव जोड़ा जाता है| पूजा पाठ में भी हल्दी का एक महत्वपूर्ण स्थान है| अगर गुरूवार के दिन हल्दी के कुछ विशेष उपाय किये जाए तो इससे भगवन विष्णु की कृपा आप पर बनी रहती है|
हर घर की रसोई में आपको हल्दी जरूर मिलेगी. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधी भी है, जिसमें दैवीय गुण पाए जाते हैं. हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है. यह न केवल खाने का जायका बढ़ाती है, बल्कि जीवन में सम्पन्नता भी लेकर आती है. हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. इसलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है.
ज्योतिष में हल्दी का महत्व
हल्दी कई रंगों की होती है और इन्हीं रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध तय होता है| हल्दी पीले, नारंगी और काले रंग की होती है| पीली हल्दी बृहस्पति से संबंध रखती है| नारंगी मंगल से और काली शनि से संबंध रखती है| ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पीली हल्दी का प्रयोग होता है|
गुरु दोष होता है ख़त्म
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु गृह कमजोर या नकारात्मक स्थिति में है तो उस व्यक्ति को पीले धागे में हल्दी को बांधकर गले में धारण करना चाहिए| इसके साथ एक चुटकी हल्दी को नहाने की बाल्टी में डालकर उससे नहाना चाहिए| ऐसा करने से गुरुदोष से मुक्ति मिल जाती है और गुरु गृह मजबूत होकर सकारात्मक प्रभाव देना शुरू कर देता है|
हल्दी के इन विशेष उपायों को करने से धन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है| तो चलिए जानते है वो Haldi Ke Upay कौन से है|
Haldi Ke Upay | हल्दी के उपाय
भगवान विष्णु को गुरूवार के दिन हल्दी चढ़ाने से रिश्तों में आ रही सारी समस्याओं को दूर किया जा सकता है|
चावल में हल्दी मिलाकर रंग लीजिये| फिर इस पीले चावल को एक कोरे पीले कपड़े में लपेटकर पोटली बनाकर अपनी तिजोरी या धन वाले स्थान में रख दीजिए| इससे पैसों की तंगी ख़त्म होगी|
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता ना मिला रही हो तो गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी के गांठ की माला अर्पित करें| इस उपाय से आपके कार्य संबंधी सभी बाधाएं दूर हो जाएगी|
गुरुवार के दिन थोड़ा चावल लें उन्हें हल्दी से अच्छी तरह मिलाकर रंग लें| फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें| इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको अपना अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा|
अगर आपको बुरे सपने परेशान करते हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सो जाएं| ऐसे करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे|
नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी का चूरा या पाउडर डालकर स्नान करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती है| इस उपाय को करने से करियर में सफलता प्राप्त होती है|
यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है| Ajab Jankari इसकी पुष्टि नहीं करता है| किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
ये भी पढ़ें :
Chaitra Navratri – Laung Ke Remedies-Totke-Upaay – चैत्र नवरात्रि में करें लौंग के ये खास उपाय
लौंग के टोटके : घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का आसान उपाय
सत्यानाशी के फायदे और नुकसान – जहरीला है मगर करता है इन 7 रोगों का इलाज
Vastu Tips – मोरपंखी पौधा घर में लगाने से क्या होते है फायदे
शुक्रवार के उपाय – इन मंत्रों के जाप से माँ लक्ष्मी की होती है कृपा
Budhwar Ke Upay – बुधवार के दिन ये 7 उपाय करने से बदल जाती है किस्मत
Shaniwar Ke Upay – शनिवार के दिन कर लें ये 15 अचूक उपाय, सारी परेशानियां हो जायेगी दूर
3 thoughts on “Haldi Ke Upay – हल्दी के इन आसान उपायों से बदल सकता है आपका भाग्य”