ऐसी Ajeebo-Garib शादियां देखी नहीं कहीं

ऐसी Ajeebo-Garib शादियां देखी नहीं कहीं

आज कल तो अपनी शादी को सबसे ख़ास बनाने के लिए लोगों ने अपना शौक ही बना लिया है| ऐसे में शादी करते हुए विश्व रिकॉर्ड भी बन जाए और उस शादी की खबर ऐतिहासिक बन जाए तो क्या कहना| तो चलिए ऐसी ही कुछ Ajeebo-Garib शादियों के बारे में आपको बताते है जो सच में अनोखी है|

99,999 गुलाबों से गाड़ियों को सजाया 

चीन में एक आदमी ने अपनी बीवी को खुश करने और अपनी इस शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरे साल की सैलरी खर्च करके 99,999 गुलाब खरीदकर शादी में आयी सारी गाड़ियों को फूलों से सजा दिया था|

omgfacts-amazing-marriage-ideas-ajeebo-garib

चीन में 999 वाले आंकड़े को लकी माना जाता है| दूल्हे के मुताबिक करीब एक साल पहले दुल्हन ने एक रोमांटिक शादी की फरमाइश की थी जो दूल्हे ने पूरी भी की|

omgfacts-amazing-marriage-ideas-ajeebo-garib

wedding under water

पानी के अंदर शादी

महाराष्ट्र के निखिल पवार ने भारत में पहली बार पानी के अंदर शादी करने का कारनामा किया है| केरल में आयोजित इस 90 मिनिट की शादी में निखिल और इयुनिका के परिवार वाले मौजूद थे| इस अनोखी शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन ने शादी के पहले दो दिन तक पानी में इसकी बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी|

omgfacts-amazing-marriage-ideas

शार्क शादी 

इससे अजीब बात क्या होगी दोस्तों, न्यूयॉर्क में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी की जगह पर शार्क और ईल मछलियों को अपना मेहमान बनाया| जी हाँ, इन दोनों ने एक लाख बीस हजार गेलन के शार्क टैंक में जाकर अपनी शादी को अंजाम दिया था|

 
omgfacts-amazing-marriage-ideas

रोप पर शादी 

इस जर्मन जोड़े ने तो विवाह को एक एडवेंचर ही बना लिया और अपनी जान जोखिम में डाल दी| एक रस्सी पर बाइक चलवायी और उस बाइक पर रस्सी की मदद से दोनों भी लटक गये और अपनी शादी की रस्में निभायी|

omgfacts-amazing-marriage-ideas

हवा में लटककर शादी 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक ऐसा ही विवाह हुआ जिन्होंने तो इनसे भी बड़ा खतरा मोल लिया था| ६०० फुट से भी ज्यादा गहरी खाई के ऊपर हवा में लटकते हुए जयदीप जाधव और रेशमा पाटिल नामक इस जोड़े ने इस बड़े अजीब तरीके से अपनी शादी रचाई थी|

omgfacts-amazing-marriage-ideas

यह विवाह कोल्हापुर के विशालगढ़ और पन्हला की ३००० फुट ऊंची पहाड़ियों के बीच खाई के ऊपर आसमान में संपन्न हुआ था| जिसमे पंडित भी आसमान में झूलकर मंत्र बोल रहा था|

omgfacts-amazing-marriage-ideas

हवा में बनाया स्टेज 

कलिफ़ोर्निया की इस प्रेमी जोड़ी ने तो ४०० फ़ीट की ऊंचाई पर दो पहाड़ों के बीच में जाल बंधवाकर अपने विवाह की रश्मों को पूरा किया था| इतना ही नहीं इस जोड़े ने तो उसी जाली वाले स्टेज पर अपनी शादी की तस्वीरें भी खिचवाईं और जश्न भी मनाया था|

 
omgfacts-amazing-marriage-ideas

सबसे लम्बी ड्रेस पहनकर शादी 

चीन के इस दुल्हन ने तो अपने विवाह में २०० मीटर लम्बी ड्रेस पहनकर अपना नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में तक दर्ज करवा लिया था| आपको बता दें इस शादी में आये मेहमानों को दुल्हन की ड्रेस की घडी खोलने का जिम्मा दिया गया जिसमे ३ घंटे का समय लग गया था|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply