दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें

जबान पर जैसे ही गाँव, ये शब्द आता है, गाँव के खेतों की हरियाली, ऊंचे – ऊंचे पहाड़ जैसे खूबसूरत नज़ारें आँखों के सामने आ जाते है| मगर जो आज हम आपको जिस गाँव के बारे में बताने जा रहे है वो हमारी सोच से थोड़ा अलग है, जी हाँ, ये दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव ऐसा गाँव है जहाँ सड़के है नहीं, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी है| अब आप सोच रहे होंगे कि सड़के नहीं है तो लोग आते जाते कैसे है? तो चलिए इसका जवाब भी जान लेते है|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें

इस जगह है दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

नीदरलैंड (हॉलैंड) के ‘गिएथूर्न’ नामक यह गाँव, एक प्रसिद्ध खूबसूरत पर्यटक स्थल है जो कि दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस के नाम से भी जाना जाता है| यहाँ पर साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी होती है, क्यूंकि यह एक सपनों का गाँव है| यह एक ऐसा खूबसूरत गाँव है जहाँ की ख़ूबसूरती और सादगी देखकर वहीँ पर बस जाने का मन करता है|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

यहाँ वाहन नहीं नांव चलती है

इस गाँव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरा गाँव नहरों से घिरा हुआ है| इस गाँव में एक भी गाड़ी या बाइक नहीं है, क्यूंकि इस गाँव में एक भी सड़क ही नहीं है| जिस किसी को भी कहीं जाना हो वह नांव के सहारे ही जा सकता है| यहाँ नहरों में इलेक्ट्रिक मोटर से नांव चलती है और कम शोर होने की वजह से लोगों को शिकायत भी नहीं रहती है| नहरों के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए नहर के ऊपर लकड़ी के पूल बनाये गए है|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

करीब 850 साल पहले आयी इस जगह पर भयानक बाढ़

साल 1770 के समय एक भयंकर बाढ़ की वजह से इस गाँव में इतना पानी आया था| जिसके बाद साल 1230 में इस गाँव की स्थापना हुई थी| जब लोग यहाँ रहने आये तो उन्हें यहाँ पर बहुत सारे जंगली बकरियों के सींग मिले जो संभवतः साल 1170 की बाढ़ में यहाँ बहकर आयी होगी| इसी वजह से शुरुवात में इस जगह का नाम ‘गेटेनहॉर्न’ पड़ा, जिसका मतलब होता है बकरियों के सींग, जो बाद में जाकर ‘गिएथूर्न’ हो गया|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

इन नहरों के बनने के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, जो कि अनजाने में हुआ था| साल 1170 की बाढ़ के बाद जब लोग यहाँ रहने आये तो बाढ़ के कारण इस जगह पर बहोत मात्रा में पिट इकट्ठी हो गयी थी| पिट एक तरह की दलदली मिटटी और वनस्पतियों का मिश्रण होता है, जिसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

यहाँ आये लोगों ने इस पिट के इस्तेमाल के लिए जगह-जगह उसकी खुदाई करनी शुरू कर दी| इस खुदाई के चलते कई सालों में यहाँ पर नहरों का निर्माण हो गया| उस समय शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि पिट निकालने से बनी 7.5 किलोमीटर लम्बी इन नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक़्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में मशहूर हो जायेगी|

दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव

यह जगह दुनिया के सामने तब उजागर हुई जब यहां साल 1958 में बर्ट हाँस्त्रा की डच कॉमेडी फिल्म फैनफेयर की शूटिंग की गयी और यह जगह विश्वस्तर पर सबसे मशहूर और खूबसूरत जगह बन गयी|

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Sheetla Mata Mandir – Pali Rajasthan – आखिर क्या है इस घड़े का रहस्य – कितना भी डालो पानी कभी नहीं भरता

Bijlee Mahadev Mandir – आखिर क्यों इस मंदिर के शिवलिंग पर हर 12 साल में गिरती है बिजली

Killer Inventions – 5 ऐसे invention जिसने अपने मालिक की ही ले ली जान

Kinnaron Ki Shaadi – आखिर क्या है किन्नरों की एक रात की शादी का राज

8 thoughts on “दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें

Leave a Reply