काट्स्खी पिलर
इमेरेटी के जॉर्जियन नामक जगह पर एक पहाड़ है जिसे काट्स्खी पिलर के नाम से जाना जाता है| इस पहाड़ की ऊंचाई लगभग १३० फ़ीट (४० मीटर) की है, जो एकदम सीधा खड़े खम्बे की तरह है| इस पहाड़ की चोटी पर एक छोटा कॉटेज है, जिसमे एक प्राथना कक्ष है, वहां ये इंसान रहता है जिसका नाम है मैक्जिम कावतारड़जे|
मैक्जिम एक क्रिश्चन मोंक है| जो इस कॉटेज में स्थित एक प्रार्थना कक्ष में रहता है, जहाँ कुछ प्रीस्ट और परेशान लोग कभी कभार आकर यहाँ प्राथना भी करते है| साल १९९३ के बाद से मैक्जिम को यहाँ रहते करीब २५ साल से इस पहाड़ की चोटी पर अकेला ही रहता है| जहाँ से वो हफ्ते में सिर्फ दो बार ही एकदम सीधी बानी हुई लोहे की सीढ़ियों से निचे आता है| जिसमे उसे २० मिनिट का वक़्त लग जाता है|
अपने पहले के जीवनकाल में मैक्जिम एक क्रेन ऑपरेटर थे| शराब और ड्रग्स के आदि होने के कारण एक बार जेल जाने की वजह से अपनी जिंदगी सुधरने हेतु ये एक मोंक बन गये और अपना जीवन बदलने का निर्णय लिया|
पहले की सदी के क्रिस्चन समुदाय के लोग ऐसे ऊचें पहाड़ो पर रहा करते थे जिससे वे इस सांसारिक प्रलोभनों से दूर रह सकें| जो की १५ वीं शताब्दी के बाद इस तरह पहाड़ों पर रहना बंद हो चूका था| पर मैक्जिम ने १९९३ में यहाँ रहने का निर्णय लिया और २५ वषों से यहाँ रह रहे है|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें
7 अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी