Thrihnukagigur – दुनिया का एकलौता ज्वालामुखी जिसके अंदर जा सकते है लोग
Thrihnukagigur ज्वालामुखी | ट्रिनुकागीगुर ज्वालामुखी
यूरोप के आइसलैंड नामक देश में जहाँ Thrihnukagigur ज्वालामुखी के अलावा ऐसे करीब 130 से भी ज्यादा ज्वालामुखी है, जिनमे से अधिकतर ज्वालामुखी सक्रीय भी है| जिनमे से ट्रिनुकागीगुर ज्वालामुखी पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा हुआ विश्व का इकलौता ज्वालामुखी है जिसके नीचले तल तक जा सकते है|
आइसलैंड की राजधानी रिकीविक से 20 किलोमीटर दूर ब्लफ्ज़ोल कंट्री पार्क में स्थित Thrihnukagigur ज्वालामुखी तक जाने के लिए यात्रियों को करीब 45 मिनिट की पैदल यात्रा करनी पड़ती है जो कि लावा की पथरीली जमीन होती है|
इसके बाद एक गाइड द्वारा यात्रियों को अंदर रखने वाली सावधानियों के बारे में बताता है| फिर वॉटर प्रूफ कपडे पहनकर और जरुरी औजार लेकर करीब 400 फ़ीट गहराई में ज्वालामुखी में एक लिफ्टनुमा मशीन द्वारा अंदर जाना होता है|
आपको बता दें ट्रिनुकागीगुर मैग्मा चैम्बर को साल 1974 में गुफा विशेषज्ञ डॉ. अरनी बी स्टेफेन्सन ने खोजा था| आम तौर पर जब ज्वालामुखी शांत होता है, तो ज्वालामुखी के मैग्मा चैम्बर का मुँह लावा के ठंडा होकर पत्थर बन जाता है और बंद हो जाता है| जिससे अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है, पर इस ज्वालामुखी में किसी अज्ञात कारण से ऐसा नहीं हुआ|
पहले इसमें एडवेंचर क्लाइंबर्स रस्सियों और औजारों के साथ उतरते थे पर यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता था, इसीलिए बाद में यहाँ अंदर जाने के लिए एक लिफ्टनुमा मशीन लगा दी गयी और साल 2012 में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर लोगों को भी बताये|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर
भारत के इन मंदिरों में मिलता है अजब गजब प्रसाद
ये है दुनिया के सबसे अजीब और विचित्र रेस्टोरेंट
पैसे वाला पेड़, जिस पर है सिक्कों की भरमार
One thought on “Thrihnukagigur – दुनिया का एकलौता ज्वालामुखी जिसके अंदर जा सकते है लोग”