सच्ची घटना – ७० साल तक बंद रहे फ्लैट के खुलने से खुली किस्मत
साल १९३९ में हुए नाज़ी हमले के बाद पेरिस के इस फ्लैट में रहने वाली फ्लोरियन नामक महिला इस जगह को बंदकर यहाँ से भाग गयी| उन्होंने फ्रांस में अपना नया ठिकाना बनाया और वहीँ रहने लगी|
जिसके बाद वह कभी पेरिस के इस फ्लैट को देखने तक नहीं आयी| लेकिन ७० साल बाद जब इनका परिवार पेरिस वापस लौटा और बंद पड़े इस घर का दरवाज़ा खुला तो इनकी आँखें खुली की खुली रह गयी|
फ्लोरियन ने जब इस फ्लैट को छोड़ा था तब उनकी उम्र २३ साल की थी| साल २०१० में उनकी मौत के बाद जब परिवारवालों को पता चला कि पिछले ७० सालों से फ्लोरियन पेरिस के अपने एक घर का रेंट भर रही थी|
जिसके बाद परिवारवालों ने वहां जाने का फैसला किया| उन्हें लगा कि वहां फ्लोरियन की कुछ पुरानी यादें होगी, जिसे वो अपने साथ ले आएंगे| लेकिन जब इस फ्लैट का दरवाजा खुला तो सब हैरान हो गए|
घर के अंदर बेशकीमती चीजें, दुर्लभ पेंटिंग और कीमती सामान रखा हुआ था| इस घर में रखा इस सामान की कीमत लाखों-करोड़ो में थी| फ्लोरियन के इस घर में लगी एक पेंटिंग को २१ करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में बेचा गया| घरवालों ने इसके अलावा भी सारे सामानों की नीलामी की और करोड़पति बन गए|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अजब है धरती पे ये दरार, टुकड़े हो जायेंगे इस बड़े द्वीप के
भारत में यहाँ स्थित है जुड़वा लोगों का गाँव