Edward Mordrake – एडवर्ड मॉर्ड्रेक – रहस्यमयी दोनों तरफ चेहरे वाला आदमी

दुनिया के कुछ अनसुलझे रहस्यों में से एक Edward Mordrake नामक इस व्यक्ति की कहानी सुनकर हर कोई अचंभित जरूर होता है। दो तरफ़ा चेहरे वाला यह रहस्यमयी व्यक्ति विज्ञानं के लिए भी एक चुनौती बन गया था। चलिए जानते है इसके बारे में।
Edward Mordrake - एडवर्ड मॉर्ड्रेक

Edward Mordrake – एडवर्ड मॉर्ड्रेक

19 वी शताब्दी में इंग्लैंड में जन्मे इस व्यक्ति का चेहरा आगे से जितना खूबसूरत था उतना ही दूसरी तरफ से डरावना भी था। हमने ऐसे कई इंसान देखें होंगे जिनके दो सिर होते है, पर एडवर्ड के दो चेहरे थे, दूसरा चेहरा जो की ठीक सिर के पीछे की तरफ था।
Edward Mordrake
सामने के चेहरे की तरह इस चेहरे को भी आंखें, नाक और मुँह भी था। फर्क सिर्फ इतना था की यह चेहरा कुछ बोल नहीं सकता था, सिर्फ एडवर्ड के हंसने और रोने पर यह भी हँसता और रोता था।
Edward Mordrake

अपने इस दूसरे चेहरे की वजह से Edward Mordrake को लोग पसंद नहीं करते थे। इस डरावने चेहरे को निकालने के लिये इस व्यक्ति ने कई डॉक्टरों से संपर्क किया, पर इस चेहरे को निकालना किसी के बस में नहीं था।

Edward Mordrake

आख़िरकार Edward Mordrake ने भी अपनी इस डरावनी जिंदगी से हार मान ली और महज 23 साल की उम्र में आत्महत्या करके अपने इस क्रूर जीवन से मुक्ति पा ली।

Edward Mordrake

दोस्तों, आप की इस अजब जानकारी पर क्या प्रतिक्रिया है कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Hanging Temple – पहाड़ों पर लटका हुआ है 1500 साल पुराना यह मंदिर

Bathu Ki Ladi Mandir – क्यों 8 महीनों की जलसमाधि लेता है ये मंदिर

ऐसा रहस्यमयी मंदिर जिसमें से निकलती है एयर कंडीशन की हवा

आखिर क्यों बनाया गया ये कुतिया महारानी मंदिर – जाने क्या है आस्था

आई माता मंदिर – 550 सालों से जल रही माता की अखंड ज्योति से निकलता है केसर

Leave a Reply