बादलों के बीच से गुजरती है यहाँ की ट्रैन, लोग उठाते है इस अद्भुत सफर का आनंद

विश्व में ऐसे कई रेल मार्ग है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते है| जिनमे रूस का ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग, भारत का दार्जिलिंग रेलमार्ग और कालका-शिमला रेलमार्ग अपनी नैसर्गिक ख़ूबसूरती के लिए जाने जाते है| इन्हीं में से एक रेलमार्ग अर्जेंटीना में है, जहाँ की ट्रैन बादलों के बीच से गुजरती है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है| तो चलिए जानते है इसके बारे में|
omg-facts-amazing-train-in-cloud-बादलों के बीच

साल्टा रेलमार्ग

अर्जेंटीना का यह साल्टा रेलमार्ग बादलों के बीच से गुजरता है| जी हाँ दोस्तों, इस रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्री बादलों के बीच से होते हुए सफर करते है| इतना ही नहीं इस रेलमार्ग पर आपको कई ऐसे दृश्य देखने को मिल जाएंगे जो आपको रोमांचित कर देंगे| इन दृश्यों को देखकर आपको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होगा|

omg-facts-amazing-train-in-cloud-बादलों के बीच

दरअसल, अर्जेंटीना के समुद्रतल से करीब 4000 मीटर की ऊँचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से एक ट्रैन गुजरती है जिसे ‘ट्रैन टू द क्लाउड’ कहा जाता है| यह रेलवे लाइन दुनिया की सबसे ऊंची रेल रूटों में से एक है|

omg-facts-amazing-train-in-cloud-बादलों के बीच

जब यह ट्रैन कुछ खास ऐसे इलाकों से होते हुए गुजरती है तो ऐसा लगता है कि यह ट्रैन बादलों को चीरते हुए पहाड़ों के बीच से गुजर रही है, क्यूंकि उस समय रेलवे लाइन के दोनों तरफ भारी बादल छाए हुए रहते है|

omg-facts-amazing-train-in-cloud-बादलों के बीच

1187 मीटर की ऊँचाई पर स्थित अर्जेंटीना के शहर सिटी ऑफ़ साल्टा से होते हुए यह ट्रैन वैली दी लेर्मा, क्वेब्रेडा डेल टोरो और ला पोल्वोरीला वियाडक्ट पर आकर थमती है, जिसकी ऊँचाई करीब 4200 मीटर की है|

omg-facts-amazing-train-in-cloud

अपने 16 घंटे के इस सफर में यह ट्रैन 29 पूल और 21 टनल से गुजरते हुए 217 किलोमीटर का सफर तय करती है और इस दौरान करीब 3000 मीटर की चढाई भी चढ़ती है|

omg-facts-amazing-train-in-cloud

साल 1920 में निर्माणाधीन इस रेलमार्ग को बनाते समय अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे इस प्रोजेक्ट के हेड थे| इस अद्भुत रेल मार्ग की यात्रा करने दुनियाभर से लाखों सैलानी इसका आनंद उठाने आते है और जमकर फोटोग्राफी करते है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बताये|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में

Null Stern Hotel – अजीब है ये होटल, ना छत है ना दीवार

Horseshoe Crab – जिसका खून बिकता है लाखों में

Republic of Molossia – दुनिया का सबसे छोटा देश

2023 के लिए Baba Venga की ये 5 डरावनी भविष्यवाणियां

Leave a Reply