शौक़ीन लोगों के कई शौक हमने देखें है, पर इस दुनिया में एक इंसान ऐसा है जिसे अपने बड़े लम्बे नाम की तरह बड़ी चीजें रखने का शौक है| और इसी शौक के चलते इन्होने अपने पास Ajab Gajab Gaadiyan रखी हुई है, जिसकी वजह से इनका नाम गिनिस बुक में भी दर्ज हुआ है|
गाड़ियों के शौक़ीन हमाद शेख के पास करीब 400 से भी ज्यादा अनोखी गाड़ियों का कलेक्शन है| जिसमे विशालकाय ट्रक भी शामिल है|
Red Himalayan Cliff Shahad – शराब से भी ज्यादा नशीला
इस सभी गाड़ियों को एकसाथ एमिरात नेशनल ऑटो म्युसियम में रखा गया है|
Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर
इनके पास रेनबो कलर में मर्सिडीस गाड़ियां, रोल्स रॉयस वॉक्सवैगन और 1972 लैंड रोवर शोर्टलैंड Ajab Gajab Gaadiyan भी है|
यही नहीं, शेख साहब का एक नहीं कई बार इन बड़ी बड़ी साइज़ और अनोखी गाड़ियों की वजह से ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में नाम भी दर्ज है| ‘हमाद शेख’, यह वही नाम है दोस्तों, जिसने अपने नाम को सेटललाइट से दिखाने के लिये एक बड़ा आयलैंड खरीद कर अपना नाम लिखाया था|
क्यों मरते समय Shri Krishna को 3 ऊँगली दिखाई थी दुर्योधन ने
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक डॉज पावर वैगन भी इनके ही पास है| वास्तविक आकर से आठ गुना बड़े इस ट्रक में 4 बैडरूम है| इस ट्रक का वजन करीब 50 टन से भी ज्यादा है|
गिनिस बुक में नाम दर्ज कराने के साथ यह ट्रक शेख साहब के दिल के ज्यादा करीब भी है|