Naga Fireballs – नागा फ़ायरबॉल्स
फोन फिसाई जिले में लगभग 300 किलोमीटर लंबी मेकांग नदी के अलावा यह आग के गोले इस क्षेत्र की छोटी नदियों, झीलों और तालाबों से भी निकलने की बात सामने आयी है|
वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक इस आग का कारण इस नदी में से निकलने वाली फोस्फीन नामक ज्वलनशील गैस है, जो नदी से निकलते ही आग पकड़ लेती है| वैज्ञानिकों को अब तक फोस्फीन गैस के निकलने का कोई सोर्स भी नहीं मिला है| मगर सवाल यह है कि ऐसा केवल अक्टूबर के महीने में ही क्यों होता है| सबसे बड़ी बात यह है कि अब यहां रहने वाले लोग इसे एक त्यौहार के रूप में मनाने लगे है और इसे देखने के लिए लाखों की तादात में लोग देखने आते है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
पहाड़ों पर लटका हुआ है १५०० साल पुराना यह मंदिर
The Old Man – दुनिया के कई रहस्यों में एक, जो सुलझा नहीं पाया कोई
Chand Bawdi – सच में अदभुद है यह बावडी