Interesting Facts – इनके बारे में शायद ही कभी सुना होगा आपने

दोस्तों, इस पृथ्वी पर ना जाने ऐसे कितने Interesting Facts है जिनके बारे में बहुत कम लोग जान पाते है, और उनमे से ही कुछ Interesting Facts हम हमारे इस ब्लॉग के जरिये आप तक पहुंचाते है। तो चलिए शुरू करते है अजब जानकारियों का ये सफर।

Interesting Facts
Interesting Facts

Tardigrade

Tardigrade जीव दुनिया में सबसे रहस्यमयी जीवों की list में आता है इस जीव के बारे में नए नए reports आते रहते है। इस जीव को अभी तक नहीं समझा जा सका है। यह छोटा जीव ठंडी में  -270 Degree के Temprature जिन्दा रह सकता है। और गर्मी में करीब 150 Degree के तापमान में जिन्दा रह सकता है।

Interesting Facts
Interesting Facts

ताज्जुब की बात ये है कि यह जीव करीब 10 दिनों तक Space में रह सकता है। देखने  में डरावना सा दिखने वाला ये जीव Technically ये जीव इंसान से भी ज्यादा मजबूत है।

Interesting Facts
Interesting Facts

Patek Phillippe Henry Graves Supercomplication

Patek Phillippe Henry Graves Supercomplication , इतने बड़े नाम वाली यह घड़ी नीलामी में 23 Million Doller यानी करीब 160 करोड़ रुपये में बिकी थी। पूरे विश्व में ये अब तक की सबसे महंगी घड़ी है जो 160 करोड़ रुपयों में बेचीं गयी है।

Interesting Facts
Interesting Facts

Coma | कोमा

क्या आप जानते है किसी बीमारी या Accident के वजह से जब कोई इंसान Coma में चला जाता है तो उस हालत में वो इंसान कुछ बोल या किसी बात पर react तो नहीं कर सकता मगर वो सुन जरूर सकता है। इस बीमारी में इंसान घंटो से लेकर कई सालों तक के लिए बिना अपने शरीर को हिलाये रहते है। कोमा को आजतक Medical Science भी आज तक 100 प्रतिशत नहीं समझ पाया है। कोमा के अभी भी कुछ इसे स्टेज है जिन पर अभी भी रिसर्च जारी है।

Interesting Facts
Interesting Facts

iPhone Falcon Supernova

वैसे तो iPhone की कीमत के बारे लोगों को ये पता है कि ये फ़ोन 15-20 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की होती है । मगर क्या आपको पता है iPhone में Falcon Supernova नामक एक मॉडल ऐसा भी है जिसकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये है।

Interesting Facts
Interesting Facts

Leonardo Da Vinci

आपने बॉलीवुड मूवी 3 इडियट्स तो देखी ही होगी जिसमें प्रोफेसर वायरस स्टूडेंट को पढ़ाते समय बोर्ड पर अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करते है। कई सालों पहले Leonardo Da Vinci  नामक व्यक्ति जिन्होंने Famous Monalisa की तस्वीर बनाई थी। वो एक हाथ से लिख सकते थे और एक हाथ से ड्राइंग बना सकते थे वो भी एक साथ एक ही समय पर । Leonardo Da Vinci को दुनिया में सबसे Genius व्यक्तियों में से एक माना जाता है।

Interesting Facts
Interesting Facts

Cornea

क्या आप जानते है पूरे शरीर में आपकी आँखों का Cornea  शरीर का वो पार्ट है जिसमें खून की Supply नहीं होती है। आपके पूरे शरीर में खून की Supply होती है जिसके चलते शरीर के हर हिस्से में Oxegen मिलती है। Cornea को खून सप्लाय इसीलिए नहीं होता क्यूंकि उसे Oxegen सीधे – सीधे हवा से मिलती है।

Interesting Facts
Interesting Facts

Color Paint Ball

Japan में जब पुलिस किसी चोर को पकड़ने के लिए उसकी गाडी का पीछा करते है तब वो एक Color का Ball उसकी गाडी के ऊपर फेंकते है। जिसमे मौजूद Paint की वजह से कार पर गिरकर कुछ ऐसा दाग बना देता है । जिसके चलते अगर वो पुलिस से दूर भी चले जाए तो किसी भी जगह पर मौजूद पुलिस उस चोर की गाड़ी पहचानकर उसे पकड़ सके।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply