Tetragnatha Genus – मकड़ियों के जाल में फंसा हुआ है ये कस्बा

Tetragnatha Genus – मकड़ियों के जाल में फंसा हुआ है ये कस्बा

आमतौर पर अपने घर में छोटे-बड़े मकड़ियों के जालों को हमने देखा तो है| लेकिन आज हम आपको Tetragnatha Genus नामक जिस जगह के बारे में बताने जा रहे है वो तो पूरी तरह से मकड़ियों के जाले में फंसा हुआ है|

greece-town-taken-over-by-spider-Tetragnatha-Genus

ग्रीस के एतोलिको नामक इस छोटे से कस्बे को मकड़ों ने हर तरफ जाले बुन दिए है| यहाँ मकड़ों का कब्ज़ा इतना ज्यादा है कि पेड़-पौधे और झाड़ियों तक इनके जाल में फंसे हुए है|

greece-town-taken-over-by-spider-Tetragnatha-Genus

बता दें कि ये एक ख़ास किस्म के सफ़ेद मकड़ों का कारनामा है जिन्हें टैरानगाथा जीनस के नाम से जाना जाता है| ये मकड़े बेहद हलके और साइज में छोटे होते है और इसी वजह से जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से चलते है|

greece-town-taken-over-by-spider-Tetragnatha-Genus

बताया जाता है कि इन मकड़ों से इंसानों को कोई खतरा नहीं है| इन मकड़ों में ख़ास बात यह है कि ये अपने शरीर को खींचकर लंबा भी कर सकते है| जिस वजह से इन्हें स्ट्रेच स्पाइडर के नाम से भी जाना जाता है|

greece-town-taken-over-by-spider

इन मकड़ियों का इस तरह से अपने जाल को फैलाना एक तरह के मच्छरों की वजह से है, जो इन मकड़ियों का पसंदीदा भोजन भी है| ठंडी के मौसम के आते ही इन मच्छरों के साथ-साथ मकड़ियों की संख्या में भी गिरावट आ जाती है|

greece-town-taken-over-by-spider

वैसे तो यहाँ के स्थानीय लोग ना इन मकड़ियों से डरते है और ना ही इनके Tetragnatha Genus जालों से, मगर जो लोग इसे पहली बार देखते है वह काफी डर जाते है|

greece-town-taken-over-by-spider-Tetragnatha-Genus

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट ‘Tetragnatha Genus – मकड़ियों के जाल में फंसा हुआ है ये कस्बा’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें

7 अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल

गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

Leave a Reply