जब Jaya Bachchan को डॉक्टरों ने Amitabh से आखिरी बार मिल लेने को कहा

जैसा कि हम सब ये जानते है कि करीब 39 साल पहले 26 जुलाई 1982 के दिन निर्देशक मनमोहन देसाई की फिल्म कुली की शूटिंग करते समय Amitabh बच्चन को हादसे के चलते बहुत गंभीर चोटें आयी थी। 

bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time
बैंगलोर से करीब 16 किलोमीटर दूर फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग चल रही थी। पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन के दौरान पुनीत का मुक्का जो सिर्फ छूना चाहिए था वो जोर से लग गया और इसके तुरंत बाद Amitabh बच्चन को एक टेबल पर से उछल कर दूसरी तरफ गिरना था। मगर वो उछलना मिसटाइम हो गया और उस टेबल का कोना Amitabh के पेट वाले हिस्से पर लग गया। 
bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time

ज्यादा चोटिल होने के कारण अमिताभ इसके बाद शूटिंग छोड़कर होटल चले गए थे। लेकिन कुछ ही घंटों में तकलीफ ज्यादा बढ़ती चली गयी और Amitabh बच्चन को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। बैंगलोर के सेंट फिलोमेनाज़ हॉस्पिटल में करने के बाद जल्द ही उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में लाया गया। bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-timeAmitabh ने साल 2015 में इस एक्सीडेंट के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया था कि अगले 8 दिनों में उनकी दो सर्जरी हुई थी, मगर उनके स्वास्थ में कोई बेहतरी नहीं आयी थी। तबियत इतनी बिगड़ गयी थी कि डॉक्टरों ने उन्हें करीब-करीब मरा हुआ ही समझ लिया था। 

जब संजय दत्त को मारने के लिए घूम रहे थे ४ शूटर, जाने कैसे बचायी थी संजय ने अपनी जान
bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time

अमिताभ बच्चन ने बताया था कि “2 अगस्त 1982 को ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में मेरे जीवन पर छाए बादल और गहरा गए। मैं जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था। कुछ ही दिनों के भीतर हुई दूसरी सर्जरी के बाद मैं लम्बे समय तक होश में नहीं आया।

Jaya Bachchan को आईसीयू में ये कहकर भेजा गया कि इससे पहले कि उनकी मौत हो जाए अपने पति से आखिरी बार मिल लो। लेकिन डॉक्टर उड़वाड़िया ने एक आखिरी कोशिश की। उन्होंने एक के बाद एक कई कॉर्टिसन इंजेक्शन लगाए। इसके बाद मानों चमत्कार हो गया, मेरे पैर का अंगूठा हिला। ये चीज सबसे पहले Jaya Bachchan ने देखी और चिल्लाई- ‘देखों, वो ज़िंदा है’।”

bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time

इसके बाद अमिताभ बच्चन होश में तो आये मगर अपने घर वापस जाने के लिए उन्हें और दो महीने का समय लग गया। 24 सितम्बर 1982 को एम्बैसेडर कार में वो अपने घर पहुंचे। अमिताभ बताते है कि ये पहला मौका था जब उन्होंने अपने पिता डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन को रोते हुए देखा था।

ये अभिनेत्री इतनी थी दिलदार, अमिताभ बच्चन के लिए छोड़ गयी थी अपनी महंगी कार

bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time

अपने बेटे को मौत के मुंह से वापस लौटता देख एक पिता अपनी आंखों के आंसुओं को रोक ना सके। गाडी से उतारते ही अमिताभ बच्चन अपने रोते हुए पिता से लिपट गए थे।

bollywood-ke-kisse-When-doctors-asked-Jaya-Bachchan-to-meet-Amitabh-for-the-last-time

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर 

कभी अभिनेत्री तब्बू की साड़ियां प्रेस किया करते थे निर्देशक रोहित शेट्टी, ३५ रूपये से ३०० करोड़ तक ऐसे तय किया सफर 

अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद

जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा