हजारों लोगों के सामने इस शख्स ने सलमान खान से लिया था पंगा
बॉलीवुड में इतिहास गवाह है कि जिस-जिस ने अभिनेता सलमान खान से पंगा लिया है, आगे चलकर उनके साथ पानी में मगरमच्छ के साथ बैर करने जैसा हुआ है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय को आपने कई दफा सलमान खान से माफ़ी मांगते हुए देखा ही होगा। विवेक के अलावा गायक अरिजीत सिंह भी समय-समय पर सलमान से माफ़ी मांगी है। इसके बावजूद सलमान खान का गुस्सा इन दोनों के लिए आज तक ख़त्म नहीं हुआ है।
लेकिन आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसने सलमान खान से हजारों लोगों की भीड़ के बीच पंगा लिया था और सलमान खान को सबके बीच सुनाकर भी चला गया। इतना करके भी उसने आज तक कभी सलमान खान से माफ़ी नहीं मांगी और ना ही उसके करियर पर किसी तरह की कोई भी मुसीबत आयी। चलिए जानते है इस शख्स के बारे में।
क्या थी सलमान खान और राजकुमारी श्रुति के बीच की घटना
ये बात उसी मशहूर अवार्ड समारोह की है, जिसमें मशहूर गायक अरिजीत सिंह के साथ सलमान खान का पंगा हुआ था। सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे थे और अरिजीत ने सलमान से कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया। शो के दौरान सलमान कुछ अलग ही मूड़ में दिखाई दिए थे और यही कारण था कि अरिजीत के बाद उनका पंगा संगीतकार मिथुन के साथ भी हो गया।
हुआ यूं कि उस अवार्ड शो में ही संगीतकार मिथुन को फिल्म ‘आशिकी २’ के गीत ‘क्यूंकि तुम ही हो’ के संगीत के लिए अवार्ड मिल रहा था। उनका नाम अनाउंस किया गया और वो स्टेज पर गए। सलमान खान अपनी मस्ती में होस्टिंग कर रहे थे। मगर संगीतकार मिथुन का मूड़ थोड़ी देर पहले हुई अरिजीत वाली घटना के बाद थोड़ा सा ख़राब था। इसके अलावा ये सभी करीब ६-६ घंटों तक अपने अवार्ड को पाने के लिए इंतज़ार कर रहे थे।
अपने ख़राब मूड़ में स्टेज पर चढ़ें संगीतकार मिथुन ने अवार्ड लेने के बाद सबको धन्यवाद कहने की बजाय सलमान खान से कहा कि ‘इस गाने (‘क्यूंकि तुम ही हो’) ने लोगों को सुलाया नहीं बल्कि जगाया है।’ इसके बाद सलमान ने कहा कि ‘अरे सर, आपका सिंगर सोते-सोते आया है।’ मिथुन ने कहा कि ‘अरिजीत ने इस गाने को बड़े ही पेशंस से गाया है।’
इतना कहने के बाद भी सलमान ने इस परिस्थिति को संभालते हुए मजाक में मिथुन के पैर छूने शुरू कर दिए और उनसे माफ़ी भी मांगने लगे। स्टेज पर एक हंसी का माहौल था। सबकुछ ठीक चल रहा था। इतना ही नहीं सलमान खान तो मिथुन की मदद कर रहे थे ये बताने के लिए उनके पीछे उनकी पेंट पर नाम टैग का स्टीकर लगा हुआ है, वो स्टीकर जो उनकी कुर्सी पर लगा हुआ था। इसी टैग को सलमान स्टेज पर हटाने लगे, मगर मिथुन उन्हें हटाने नहीं दे रहे थे। इस पर सलमान ने कहा कि ‘अच्छाई करने जाओ और’।
इसके बाद मिथुन स्टेज पर से जाने लगे। जाते-जाते एक बार फिर मिथुन को रोकते हुए सलमान ने उनके पीछे लगे स्टीकर को निकलने के लिए कहा। मिथुन इस बात से अनजान थे। जब स्टेज पर मौजूद राकेश ओमप्रकाश उनके पीछे लगे स्टीकर को निकलने लगे तो उन्हें पता चला कि पीछे कुछ लगा हुआ है और उन्होंने वो स्टीकर निकाल लिया। इस पर सलमान ने उनसे कहा कि ‘ये स्टीकर तुम्हारे सिंगर ने लगाया होगा।’ इसके बाद मिथुन ने सलमान खान के हाथ से माइक लिया और इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘आप लोग ६ घंटा बिठाकर रखते हो तभी ऐसा होता है।’
ये सुनकर बड़ी देर से परिस्थिति संभालने वाले सलमान का पारा चढ़ गया और वो थोड़ा बौखला गए और कहा कि ‘अरे वह आज तो सभी दे ही रहे है।’ इसके बाद जोर से चिलाते हुए मिथुन से कहा कि ‘चलो, निकलो।’ शो में बैठे इंडस्ट्री के सभी लोग सकते में आ गए और घटना को देखते रह गए। सलमान के इस तरह से चिल्लाने के बाद भी मिथुन ने फिर से सलमान के हाथ से माइक लिया और कहा कि ‘मैं नहीं डरा सर।’
मिथुन का जवाब सुनने के बाद सलमान ने एक बार फिर इस बात को मजाक में ले लिया और मिथुन को गले लगाकर स्टेज से भेजा। इसी अवार्ड शो में दो पंगे हुए। एक पंगे में थे अरिजीत सिंह, जो उस दिन से लेकर आज तक सलमान खान से माफ़ी मांग रहे है। वहीँ अगर बात करे मिथुन की तो उन्होंने तो सलमान को उसी दिन स्टेज पर सुना दिया था और कभी कोई माफ़ी नहीं मांगी। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर भी मिथुन ने यही कहा कि उन्हें जो उस समय ठीक लगा वो उन्होंने कह दिया।
तब से लेकर अब तक ऐसी कोई खबर नहीं आयी कि मिथुन अपने काम को लेकर सलमान के मोहताज है। वो अपना काम उसी तरह से कर रहे है जैसे वो पहले किया करते थे। आज भी वो फिल्मों में संगीत दे रहे है, आज भी वो अवार्ड जीत रहे है। उस अवार्ड शो के बाद भी उन्होंने कई अच्छे गाने दिए जिसमें फिल्म ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, जैसी फिल्मों में वो गेस्ट संगीतकार रह चुके है। इसके अलावा फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ गीत में भी मिथुन का ही योगदान रहा है।
आपको बता दें कि मिथुन पारम्परिक तौर से एक बड़े संगीत परिवार से संबंध रखते है। इनके दादाजी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने कई लोगों को संगीत की शिक्षा दी है। इनके पिताजी नरेश शर्मा ने करीब २०० से भी ज्यादा फिल्मों में बड़े-बड़े संगीतकारों के साथ काम किया है। बहुत कम लोग ये जानते है कि मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी में से प्यारेलाल राम प्रसाद शर्मा रिश्ते में इनके चाचा लगते है। हो सकता है इसी कारण इनके करियर पर अरिजीत सिंह जैसा कोई ग्रहण नहीं लगा है।
दोस्तों, आपके मुताबिक अरिजीत सिंह के करियर पर इसका असर क्यों पड़ा? और मिथुन पर क्यों नहीं? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा और ‘हजारों लोगों के सामने इस शख्स ने सलमान खान से लिया था पंगा’ जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने