आखिर कैसे पड़ा हेमा मालिनी का नाम ड्रीम गर्ल
अगर आप ऐसा सोचते है कि नए अभिनेता या अभिनेत्री को लॉन्च करने का रिवाज़ अभी कुछ ही साल पुराना है तो ये सही नहीं है। हम आपको बताने जा रहे है हेमा मालिनी का वो राज जिसे सुनने के बाद आप दंग रह जाएंगे। क्या आप जानते है हेमा मालिनी को ‘ड्रीम गर्ल’ ये नाम किसने और क्यों दिया था?
आज भी लोगों को ऐसा लगता है कि हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल बुलाये जाने की वजह धर्मेंद्र के साथ उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ है और इसी फिल्म में हेमाजी और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया टाइटल गीत ड्रीम गर्ल है। मगर ये सच नहीं है। ये किस्सा कुछ अलग ही है।
दरअसल, बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर साहब अपनी एक फिल्म के लिए नयी अदाकारा की खोज कर रहे थे। उस फिल्म का नाम था ‘सपनों का सौदागर’। उस समय दक्षिण फिल्मों के निर्देशक ने राज कपूर साहब को हेमा मालिनी का जिक्र किया। इसके बाद हेमा जी का स्क्रीन टेस्ट हुआ जिसमें वो पास भी हो गयी।
मगर, हेमा मालिनी को दर्शकों के सामने लॉन्च करने से पहले एक अच्छे प्रचार की जरुरत थी। यहीं से शुरू हुआ ड्रीमगर्ल का प्रचार अभियान। फिल्म के निर्माता बी अनन्तस्वामी ने फिल्म के पोस्टर के नीचे लिखवा दिया राज कपूर की ड्रीमगर्ल (Raj Kapoor’s Dream Girl) जिसे बाद में बदलकर रखा गया ४५ साल के राज कपूर और २० साल की ड्रीम गर्ल (45 Year Raj Kapoor and 20 Year Dream Girl)।
हालांकि, ये सब कुछ काम नहीं आया और फिल्म ज्यादा चल नहीं पायी। लेकिन दर्शकों के दिल में हेमा जी का नाम ‘ड्रीम गर्ल’ ये दर्ज हो गया। आज भी हेमा जी को ‘ड्रीम गर्ल’ के टैग के साथ ही जाना जाता है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर लिखियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार