ये थी फिल्मफेयर अवार्ड ठुकराने वाली सबसे पहली अभिनेत्री

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जो इन अवार्ड समारोह पर ज्यादा विश्वास नहीं करते और ना ही इन समारोहों में जाते है। मगर कुछ ऐसे भी कलाकार है जिनके लिए फिल्मफेयर जैसे कई अवार्ड उनकी की हुई मेहनत और दर्शकों द्वारा दिए गए प्यार को दर्शाता है और इस अवार्ड को ठुकराना बहुत बड़ी बात होती है। आज के दौर में कुछ कलाकार है जो ऐसा करते है, मगर इसकी शुरुवात बहुत पहले हो चुकी थी जो कि एक अभिनेत्री द्वारा हुई थी। तो चलिए जानते है ये किस्सा। 

biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressभारतीय फिल्म इंडस्ट्री शुरू से ही पुरुषवादी रही है। इसमें महिलाओं को हमेशा से दूसरे दर्जे का ही समझा गया है। फ़िलहाल तो ऐसी सोच को तोड़ने का काम प्रियंका, कंगना और दीपिका जैसी अभिनेत्रियां कर रही है। मगर इसकी शुरुवात ५०-६० के दशक में हो चुकी थी जब दक्षिण भारतीय अभिनेत्री वैजयंतीमाला को पहली फीमेल सुपरस्टार के रूप में स्वीकार कर लिया गया था। biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actress

Biography

१३ अगस्त १९३६ के दिन मद्रास के त्रिप्लीकेन में जन्मी वैजयंतीमाला ने जब अपनी एक्टिंग करियर तमिल फिल्म ‘वझकाई’ से शुरू की उस वक़्त उनकी उम्र महज़ १३ साल की थी। १९४९ में आई इस फिल्म को बॉलीवुड में रीमेक किया गया और ये फिल्म दोनों ही भाषाओं में वैजयंतीमाला की अदाकारी से हिट रही। इस फिल्म में वैजयंतीमाला के चुने जाने का किस्सा कुछ यूं था कि ए.वी.एन. प्रोडक्शन के एम.वी. रमण ने इन्हें चेन्नई के गोखले हॉल में भरतनाट्यम करते देख लिया।biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actress

पहले तो उन्होंने ये पूरी परफॉरमेंस देखी जिसके फ़ौरन बाद ये तय कर लिया कि उनकी फिल्म में यही लड़की हीरोइन होगी। ऐसे वैजयंतीमाला को फिल्म ‘वझकाई’ मिली। हालांकि उनकी दादी उसके फिल्मों में जाने के फैसले के खिलाफ़ थीं। उनको लगता था कि फिल्मों में जाने की वजह से वैजयंती का ध्यान पढ़ाई, डांस और म्यूज़िक से हट जाएगा। आपको बताते चलें कि वैजयंतीमाला भरतनाट्यम नृत्य और कर्नाटक संगीत की बेहद अच्छी जानकार और परफ़ॉर्मर हैं।biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressबात उस समय की है जब अवार्ड समारोह सिर्फ दिखावटी और मनोरंजन का नहीं बल्कि सच में सम्मान का साधन हुआ करता था। इसके बावजूद वैजयंतीमाला ने उसे ठुकरा दिया था। बिमल रॉय की फिल्म ‘देवदास’ में सुचित्रा सेन ने ‘पारो’ और वैजयंतीमाला ने ‘चंद्रमुखी’ का किरदार निभाया था और फिल्म में ‘देवदास’ दिलीप कुमार बने थे।biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressवैजयंतीमाला को ‘चंद्रमुखी’ के किरदार में उम्दा अभिनय के लिए फ़िल्मफेयर से ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था। वैजयंतीमाला स्टेज पर आईं और अवॉर्ड लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि देवदास की जिंदगी में जितनी अहमियत पारो की थी उतनी चंद्रमुखी की भी थी। इसलिए अगर उन्हें अवॉर्ड देना ही है तो ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का दिया जाए वरना उन्हें अवॉर्ड नहीं चाहिए।biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressऐसा ही एक किस्सा है जब मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा ने साल १९७५ में वैजयंतीमाला को उनकी एक फिल्म में मां का किरदार ऑफर किया था। इस फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन उनके बेटे का किरदार निभाने वाले थे। मगर वैजयंतीमाला ने इस फिल्म के मना कर दिया और कहा कि ‘कैरेक्टर रोल्स नहीं करूंगी, हिरोइन थी और हिरोइन रहूंगी।’ जिसके बाद उस फिल्म के लिए निरुपा रॉय को साइन किया गया और फिल्म सुपरहिट भी रही। उस फिल्म का नाम था ‘दीवार’biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressवैजयंतीमाला का फिल्मों से दूरी बनाने का कारण भी एक फिल्म का असफल होना बना। साल १९६६ में आयी फिल्म ‘आम्रपाली’ के किरदार के लिए वैजयंतीमाला ने बहुत मेहनत की थी। इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीद थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पायी। इसी वजह से उनका फिल्मों से मोह टूट गया और उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दिया। बाद में इन्होनें राजनीति में अपना करियर शुरू किया और राज्य सभा की सदस्य बन गयी।biography-first-actress-to-reject-the-Filmfare-Award-the-award-was-sought-for-Best-Actressदोस्तों, क्या आप उन कलाकारों के नाम जानते है जिन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड या किसी और अवार्ड को ठुकराया है? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर लोगों को जरूर बताएं और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त

इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

आखिर क्यों बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना के पिता ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया अपना परिवार

Leave a Reply