इस शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ और जया बच्चन की शादी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की प्रेम कहानी में ट्राई एंगल बनी कहानियां तो लोगों ने खूब सुनी होगी, मगर इनकी प्रेम कहानी कब और कैसे शुरू हुई और इन दोनों को शादी क्यों और कैसे करनी पड़ी? इसके बारे में शायद बहुत काम लोगों को जानकारी होगी। तो चलिए आज हम आपको इनकी प्रेम कहानी और शर्तिया शादी से जुडी कुछ बातें बताते है। 

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

वैसे तो Jaya Bachchan ने काफी लम्बे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाई रखी है। साल २००१ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ काम किया था और उस फिल्म का नाम था ‘कभी ख़ुशी कभी गम’। इसके बाद से अभी तक दोनों को एक साथ देखने का मौका नहीं मिला है। 

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

सिमी गरेवाल के चैट शो रेनदेज़्वोस में अमिताभ बच्चन ने अपनी और जया बच्चन की पहली मुलाक़ात के और लव स्टोरी के बारे में बताया था। अमिताभ ने पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था। मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी इम्प्रेस हुए थे। अमिताभ ने ये भी बताया था कि जया की आंखें उन्हें बेहद खूबसूरत लगी थी। इसके काफी समय बाद निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘गुड्डी’ की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ के पास आये। 

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

फिल्म गुड्डी में अमिताभ बच्चन के साथ जया को कास्ट किया गया था। उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे और जया एक बड़ी स्टार का रुतबा हासिल कर चुकी थी। जया के मुताबिक साल १९७० में उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा था और उन्हें अमिताभ की पर्सनालिटी काफी पसंद आयी थी।

क्या थी सलमान खान और राजकुमारी श्रुति के बीच की घटना 

फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर इनकी मुलाक़ात के बाद अच्छी दोस्ती भी हो गयी। ‘गुड्डी’ के बाद दोनों ने फिल्म एक नज़र में एक साथ काम किया। इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी शुरू हो चुकी थी।

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

जहां जया की सादगी और टेलेंट का पावरहाउस होना अमिताभ बच्चन के लिए आकर्षण था, वहीँ जया के लिए अमिताभ का श्री हरिवंशराय बच्चन का बेटा होना ही काफी था। बावजूद इसके ये दोनों अपने प्रेम का इजहार खुलेआम नहीं करना चाहते थे। कम से कम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंजीर’ के रिलीज़ होने के पहले तो बिल्कुल भी नहीं। 

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

इसी वजह से दोनों अपने दोस्त चंद्रा बरोट के घर पर छूपकर मिला करते थे। ऐसे में फिल्म ‘जंजीर’ की कामयाबी से फुले नहीं समा रहे प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के सारे कलाकारों को विदेश यात्रा पर ले जाने का निश्चय किया। जाहिर है कि जया और अमिताभ बच्चन को भी साथ-साथ ही जाना था। मगर जब इस बात की खबर अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन को चली, तो उन्होंने एक अजीब सी शर्त रख डाली। 

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition-जया बच्चन

हरिवंशराय बच्चन की शर्त के मुताबिक अगर अमिताभ बच्चन को जया के साथ विदेश जाना है तो इन दोनों को एक दूसरे के साथ पहले शादी करनी पड़ेगी। तभी दोनों एक साथ बाहर जा सकते है। विदेश यात्रा की तारीख बहुत नजदीक होने के कारण शादी इतनी जल्दी तो मुमकिन नहीं थी। अमिताभ और जया बच्चन काफी पशोपेश में पड़ गए।

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition

मुश्किल के इस समय में उनके दोस्त चंद्रा बरोट ही काम आये। उन्होंने उपाय निकाला कि दोनों एक पंडित के सामने शादी की रस्म अदा कर लें और विदेश यात्रा से लौटने के बाद धूमधाम से इसकी घोषणा कर दे। फिर क्या था दोनों के परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। इसके बाद ३ जून १९७३ में अमिताभ बच्चन और जया ने साउथ मुंबई के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इस शादी में उनके बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

bollywood-ke-kisse-Amitabh-and-Jaya-Bachchan-were-married-due-to-this-condition

एक समय ऐसा भी आया कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के बीच रेखा की वजह से दरार आ गयी थी, लेकिन रिश्ते में तमाम ऊंच-नीच आने के बाद भी इन दोनों ने अपने रिश्ते की डोर को हमेशा मजबूत रखा और आज भी ये मजबूती को कायम रखते हुए दोनों साथ है।  

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में ये जरूर बताइयेगा कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा आपको बॉलीवुड की ऐसी कौन सी जोड़ी अच्छी लगती है?

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

आखिर क्यों बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना के पिता ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया अपना परिवार

Leave a Reply