बिंदु – किरदारों की वजह से हकीकत में लोग समझने लगे थे बुरा

७० के दशक में अपने नकारात्मक किरदारों की वजह से मशहूर अभिनेत्री बिंदु को अपनी असल जिंदगी में भी नकारात्मक छवि को झेलना पड़ा था। इस अभिनेत्री ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात वैम्प किरदार के रूप में नहीं की थी। मगर बाद में इन्हें नकारात्मक किरदार मिले, जिसमें लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। लेकिन, इसका असर इनकी असल जिंदगी पर भी पड़ा। आज हम आपको इन्हीं के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे है। 

bollywood-ke-kisse-actress-bindu-know-unknown-facts-about-70s-famous-vamp-बिंदु

 

Biography

१७ अप्रैल १९४१ में गुजरात के ‘वलसाड’ में जन्मी बिंदु नानूभाई देसाई ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात साल १९६२ में फिल्म ‘अनपढ़’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘औरत’, ‘आया सावन झूम के’, ‘डोली’, ‘दो रास्ते’ और ‘इत्तेफाक’ नामक फ़िल्में की। मगर, साल १९७० में आई फिल्म ‘कटी पतंग’ से बिंदु को फ़िल्मी दुनिया में असली पहचान मिली। 

इस फिल्म में उन्होंने ‘शबनम’ नाम का किरदार निभाया था और पहली बार बिंदु ने इसी फिल्म में कैबरे डांस भी किया था, जो काफी मशहूर भी हुआ था। बिंदु के डांस से उन्हें खूब शोहरत भी मिली, जिसके चलते बाद में उन्होंने कई फिल्मों में कैबरे डांस किया था।

bollywood-ke-kisse-actress-bindu-know-unknown-facts-about-70s-famous-vamp

बिंदु ने अपनी फिल्मों में नकारात्मक किरदारों से भी खूब नाम कमाया था। जिसके लिए उन्हें कई बार ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ के लिए नामांकन भी मिला। मगर, उनके इन्हीं नकारात्मक किरदारों का असर उनकी असल जिंदगी पर पड़ने लगा। उन्हें कई दफा लोगों के अजीबो-गरीब ताने सुनने पड़ते थे। कई बार तो वो लोगों की प्रतिक्रियाओं से परेशान हो जाया करती थी। मगर जो लोग उन्हें जानते थे वो बताते थे कि असल जिंदगी में वो वैसी नहीं है जैसी फ़िल्मी किरदारों में नज़र आती है। 

‘बीबीसी’ को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक बिंदु ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी बताया था। बिंदु ने बताया था कि एक बार वो अपनी बहन के बच्चों के साथ फिल्म देखने गयी थी। उस फिल्म में उन्होंने एक बुरी मां का किरदार निभाया था। फिल्म देखने के दौरान बहन के बच्चे फिल्म देखते हुए बिंदु को ही देखते रहते थे। इस दौरान बच्चों ने बिंदु से कहा ‘बिंदु आंटी, आप हमारे साथ तो ऐसा नहीं करती तो फिर फिल्म में ऐसा क्यों करती हो?’

bollywood-ke-kisse-actress-bindu-know-unknown-facts-about-70s-famous-vamp

अपने किरदारों से ठीक उल्टा बिंदु खुद भी शूटिंग के दौरान इस तरह का बुरा बर्ताव करने पर बहुत बुरा महसूस करती थी। इसी तरह फिल्म ‘अमर प्रेम’ में बिंदु ने एक सौतेली मां का किरदार निभाया था। जिसकी शूटिंग के समय एक सीन में उन्हें एक बच्चे को थप्पड़ मारना था। सीन फिल्माने के बाद बिंदु खूब रोई थी। ऐसा नहीं है कि बिंदु ने सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक किरदार निभाए है। उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी भी की है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है।

दोस्तों, क्या आप भी ऐसा मानते है कि जो कलाकार परदे पर नकारात्मक किरदार निभाते है वो असल जिंदगी में भी वैसे ही होते है? अगर हां, तो उस कलाकार का नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

Leave a Reply