दोस्तों, हौज़ी का खेल हम कई सालों से देखते आ रहे है। जिसमें तय पैसों में टिकट खरीदनी होती है और उस टिकट पर १ से ९९ के बीच के नंबर होते है। अलग-अलग पैटर्न के हिसाब से जीती हुई राशि तय की जाती है और जो इन पैटर्न्स को पहले पूरा करता है उन्हें वो राशि इनाम के तौर पर दी जाती है। लेकिन अब ऐसे ही पैटर्न के साथ बॉलीवुड हौज़ी (Bollywood Housie) नामक खेल आ चूका है। इन दोनों खेलों में फर्क सिर्फ इतना है कि जहां एक खेल में नंबर होते है वहीँ Bollywood Housie में बॉलीवुड की फ़िल्में होती है। चलिए हम बताते है क्या है ये खेल?
Bollywood Housie में नंबरों की जगह फ़िल्में होती है। इस खेल को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेल सकते है। ऑनलाइन खेलने के लिए आपको Bollywood Housie की एक वेबसाइट BollywoodHousie.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वहां दिए गए निर्देश के मुताबिक रात ८ बजकर ५५ मिनिट के पहले आपको अपनी टिकट खुद बनानी होती है।
रात ठीक ९ बजे खेल शुरू किया जाता है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ फिल्मों की तस्वीरें आने लगती है। आपकी बनाई गयी टिकट पर अगर उस फिल्म की तस्वीर है तो १२ सेकंड में आपको उस तस्वीर को टीक करना होता है। इस तरह अगर आपकी टिकट पर नीचे दिए पैटर्न्स के आधार पर फिल्मों की तस्वीरें पूरी होती है तो आपको उस पैटर्न का विजेता माना जाता है।
अगर आपको ये खेल दूसरे तरीके से खेलना हो तो आप वाट्सप के जरिये खेल सकते है, मगर इसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है। सबसे पहले तो आपको एक मेंबर ग्रुप बनाना होता है, जिसमें आपके परिवार और दोस्तों को आप शामिल कर सकते है। इसके बाद Bollywood Housie गेम ऑर्गनाइज़र को करीब ८० अलग-अलग फिल्मों के नाम चुनने होते है।
इस ८० फिल्मों की लिस्ट को अपने वाट्सप ग्रुप में भेज कर ग्रुप में शामिल लोगों को २० फिल्मों की एक टिकट बनाने के लिए कहा जाता है। सबकी अपनी-अपनी टिकट तैयार हो जाने पर इस गेम की शुरुवात की जाती है। गेम ऑर्गनाइज़र को इसके बाद एक-एक करके उन फिल्मों से जुडी कोई तस्वीर या फिर कोई गाना या फिर कोई डायलॉग ग्रुप में प्रश्न की शक्ल में भेजा जाता है।
प्रतियोगियों को इस भेजे हुए प्रश्न का उत्तर अनुमान लगाकर अपनी टिकट में मौजूद फिल्मों के नाम को ढूंढ़ना होता है। अगर उस प्रश्न के उत्तर से सम्बंधित फिल्म का नाम आपकी टिकट में है तो उसे टीक करना होता है। फिर दिए गए पैटर्न्स के मुताबिक इनाम के विजेता घोषित किये जाते है।
अगर आप वाट्सप पर ना खेलते हुए Bollywood Housie को ऑफलाइन भी खेलना चाहते है तो इसी तरह से खेल सकते है। जिसमें आपको लोगों को इकठ्ठा करके ये खेल खिलाना होगा और फिल्मों के नाम की लिस्ट लोगों को देकर अपनी टिकट खुद बना लेने के लिए कहना होगा। टिकट बन जाने पर मैन्युअली फिल्मों के नाम के लिए संकेत खुद ही देने होंगे या फिर मोबाइल में तस्वीरें दिखाकर, ऑडियो या वीडियो क्लिप दिखाकर फिल्मों के नामों का अनुमान लगाने के लिए कहना होगा।
Bollywood Housie में इनामों की सूची इस प्रकार बना सकते है।
QUICK 3 |
CORNER AWARD |
SILVER AWARD |
GOLD AWARD |
PLATINIUM AWARD |
JACKPOT AWARD |
Bollywood Housie में फिल्मों के नामों की सूची इस तरह से बना सकते है।
इन फिल्मों से जुड़े क्लूज़ और उनके जवाब जिन्हें सुनकर या देखकर आपको फिल्मों के नाम पहचानने है, वो इस प्रकार है।
इसके अलावा ऐसे ही कुछ वीडियो और ऑडियो क्लिप होते है जिन्हें पहचानने के बाद आप अपनी बनाई हुई टिकट में फिल्मों के नाम को टिक करके इनाम जीत सकते है। इससे घर बैठे-बैठे अपने दोस्तों और परिवार के और सदस्यों के साथ Bollywood Housie का मजा ले सकते है।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार