Actress Cuckoo Moray – क्योंआखिरी समय में सड़क से बटोरती थी खाना
बॉलीवुड में जब भी कभी आयटम डांसर की बात आती है तो जहन में सबसे पहले हेलन और वैजयंती माला का चेहरा सामने आता है। मगर हेलन और वैजयंती माला से पहले भी एक आयटम डांसर थी वो थी Actress Cuckoo Moray ।
Biography
Actress Cuckoo Moray | कुक्कू मोरे
यह भी पढ़ें :
ये थी फिल्मफेयर अवार्ड ठुकराने वाली सबसे पहली अभिनेत्री
बचपन से डांस करने का शौक रखने वाली कुक्कू की फिल्मों में डांस करने की तमन्ना साल 1946 में नानूभाई वकील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अरब का सितारा’ से पूरी हुई। अपनी पहली ही फिल्म में कुक्कू ने इतना अच्छा डांस किया कि इसे देखने के बाद कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।
कुक्कू मोरे मशहूर डांसर हेलन की पारिवारिक मित्र थी। 40 और 50 का दशक वो समय था जब कुक्कू की वजह से ही फिल्मों में कैबरे डांस जरुरी हो गया था। अपने डांस के अलावाकुक्कूअपनी शानोशौकत के लिए भी जानी जाती थी।कुक्कूके पास इज्जत, दौलत और शोहरत के साथ, मुंबई में एक बहुत बड़ा बंगला भी हुआ करता था। उस समय में इनके पास तीन लक्जरी गाड़ियां थी। एक गाड़ी उनके खुद के लिए, एक अपने दोस्तों के लिए और एक उनके कुत्ते के घूमने के लिए हुआ करती थी।
हेलन की पारिवारिक मित्र होने की वजह से हेलन से उन्हें ज्यादा लगाव था, चूंकि हेलन भी अच्छा डांस कर लेती थी। ये कुक्कू ही थी जिन्होंने हेलन को फिल्मों में काम करने की सलाह दी थी और ये भी कहा था कि तुम एक दिन बहुत बड़ी डांसर बनोगी। ऐसा हुआ भी, आगे चलकर हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया। खुद हेलन, आज भी फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम रखने का श्रेय कुक्कू मोरे को ही देती है।
वो कुक्कू ही थी जिनके कारण हेलन को साल 1951 में आयी फिल्म ‘शबिस्तान’ कोरस में नाचने का मौका मिला और कुछ समय बाद साल 1958 में दोनों ने बिमल रॉय की फिल्म ‘यहूदी’ और ‘हीरा मोती’ में एक साथ काम भी किया। मगर कहते है न दोस्तों, किस्मत और वक्त का कोई भरोसा नहीं होता, पता नहीं कब पलट जाए।कुक्कूके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कहा जाता है कि आयकर का उल्लंघन करने की वजह से उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली गयी थी। देखते ही देखते सबकुछ ख़त्म हो गया औरकुक्कूके पास से उनकी दौलत और शोहरत छीन ली गयी।
ये अभिनेत्री अमिताभ बच्चन के लिए छोड़ गयी थी अपनी महंगी कार
ये किस्मत का ही सितम था कि जब तक कुक्कू जिन्दा थी उन्हें खाना नसीब नहीं हुआ और जब वो मर गयी तो कफ़न को पैसे भी नहीं थे। आखिरकार 30 सितम्बर 1981 में कुक्कू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
”लाश उसकी मांगती रही कांधा, उम्र किसकी कटी रिश्ते निभाने में।”
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘Actress Cuckoo Moray – क्योंआखिरी समय में सड़क से बटोरती थी खाना’अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
ये अभिनेत्री अमिताभ बच्चन के लिए छोड़ गयी थी अपनी महंगी कार
कमल हसन की इस फिल्म की वजह से प्रेमी जोड़ों ने की थी आत्महत्या