अब बॉलीवुड को एक मोर्डर्न फिल्म इंडस्ट्री की तरह देखा जाता है। इसकी शुरुवात हुई थी साल 1973 से, जब परवीन बाबी ने बॉलीवुड में अपने कदम रखें थे। उनकी पहली फिल्म ‘चरित्र’ में अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर और पहले अर्जुन अवार्ड से सम्मानित रहे सलीम दुरानी ने साथ में काम किया था।
ये वो समय था जब बॉलीवुड की फिल्मों में ग्लैंमर नाम की कोई चीज नहीं हुआ करती थी। जिस तरीके से औरतों को घर में देखा जाता था, ठीक उसी तरह फिल्मों में भी पेश किया जाता था। परवीन बाबी की फिल्म चरित्र ने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की पुरानी छवि को एक नया रूप दिया था।
परवीन बाबी के बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों के कपडे, बोलचाल ये सबकुछ बदल गया था। परवीन बाबी ना सिर्फ पहली अभिनेत्री बल्कि वो पहली भारतीय रही है जिन्हें पहली बार टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका मिला था।
Parveen Babi – परवीन बाबी
4 अप्रैल साल 1949 में गुजरात के जूनागढ़ में जन्मी परवीन बाबी ने अपनी पढाई गुजरात के अहमदाबाद में पूरी की थी। ग्लैंमर से भरपूर कई हिट फ़िल्में देने वाली परवीन बॉबी की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। फिल्मों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती थी, जिस पर फ़िल्में भी बनी है।
परवीन बाबी ने कई अभिनेताओं के साथ काम किया, मगर स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में भी दी। ऑफ स्क्रीन इन दोनों के बीच अफेयर के किस्से भी जगजाहिर होने लगे थे। एक इंटरव्यू में परवीन ने अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा इम्प्रेस अमिताभ से हुई थी।
समय के साथ-साथ परवीन बाबी की मानसिक हालत बिगड़ती गयी और ये मानसिक बीमारी इस हद तक बढ़ गयी कि उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पर ये आरोप लगा दिया कि वो परवीन बाबी को जान से मार देना चाहते है।
साल 1989 में एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘अमिताभ बच्चन एक सुपर इंटरनेशनल गैंगस्टर है, वो मेरी जान के पीछे पड़े हुए है। उन्होंने गुंडों से मेरा अपहरण करवाया और अपहरण करके मुझे एक आइलैंड पर रख दिया और उसी आइलैंड पर उन्होंने मेरी सर्जरी करके मेरे कान के नीचे एक माइक्रोचिप लगा दिया है। इस चिप की मदद से वो मुझपर नज़र रखते है।’ ऐसे ही एक इंटरव्यू में परवीन ने अपने कान के नीचे का जख्म मीडिया को भी दिखाया और कहा कि ये जख्म अमिताभ बच्चन की वजह से है।
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ उन पर झूमर गिराना चाहते थे। इस फिल्म का नाम ‘शान’ था, जिसके एक गाने की शूटिंग के दौरान परवीन अचानक चिल्लाने लगी और कहा कि अमिताभ उनके ऊपर झूमर गिराकर मारना चाहते है और इसमें फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी भी शामिल है।
अमिताभ बच्चन को परवीन इस कदर अपना दुश्मन समझने लगी थी कि उन्होंने अमिताभ के खिलाफ कोर्ट में केस तक दाखिल कर दिया था। मगर कोर्ट ने अमिताभ को क्लीन चीट दे दी थी क्यूंकि परवीन के मानसिक बीमारी का शिकार थी।
इनकी ऐसी बातें सुनकर सिर्फ इनके दोस्त ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी परवीन बाबी से दूर रहने लगे। इसी दौरान चेकअप के बाद पता चला कि परवीन को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान को वो सब असल में होता हुआ दिखने लगता है जो सच नहीं होता।
आखिर क्यों Govinda ने नीलम से नहीं की शादी
फिल्मों से दूर होने के बाद परवीन बाबी फिलॉसिपर यू जी कृष्णमूर्ति के साथ एक वर्ल्ड टूर पर गयी थी और जब वो न्यूयॉर्क पहुंची तो जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय वहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी ये पता नहीं चल पाया कि वो भारत की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी है।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय जांच के दौरान परवीन बाबी से उनकी पहचान के बारे में पुछा गया, मगर कमाल की बात ये रही कि वो अपनी पहचान भी साबित नहीं पायी, जिसकी वजह से उन्हें हाथों में हथकड़ी पहनाकर एक कमरें में बंद कर दिया गया। वो एक ऐसा कमरा था जहां पहले से ही तीन मानसिक तौर पर बीमार लोग मौजूद थे। जब ये बात भारतीय दूतावास तक पहुंची तो उन लोगों ने परवीन बाबी को उस जगह से छुड़ाया।
करीब 6 साल बाद जब परवीन अपने वर्ल्ड टूर को ख़त्म करके जब भारत वापस आयी तो उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद आदमी, अपने मैनेजर वेद शर्मा को ही बुलाया था। जब वेद एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि जो परवीन भारत से गयी थी वो एक मशहूर अभिनेत्री रही थी और उनकी ख़ूबसूरती के लोग कायल हुआ करते थे, अब वही परवीन बेहद मोटी हो चुकी थी और बिखरे बालों के साथ अपने हाथों में परवीन नाम का प्ले कार्ड लिए खड़ी थी। कमाल की बात ये थी कि एक मशहूर अभिनेत्री अपने ही नाम का टैग पकड़ कर खड़ी थी ताकि लोग उन्हें पहचान पाये।
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
90 के दशक में बहुत से जर्नलिस्ट परवीन बाबी के घर उनका इंटरव्यू लेने के जाया करते थे। ये जर्नलिस्ट जब भी उनके घर जाते परवीन उन्हें अपना खाना और पीना चखने के लिए कहा करती थी। ऐसा वो अपनी संतुष्टि के लिए किया करती थी, केवल ये जानने के लिए कि कहीं किसी ने उनके खाने में जहर तो नहीं मिलाया। हर जर्नलिस्ट उनको अमिताभ बच्चन का भेजा हुआ आदमी लगता था और अमिताभ को स्क्रीन पर देखते ही वो गुस्से में बौखला जाती थी।
केवल इतना ही नहीं परवीन बाबी अपने ही घर पर काम करने वाले नौकरों पर भी ये आरोप लगाया करती थी कि ये लोग जानबूझकर उनका मेकअप का सामान खराब कर रहे है ताकि उनका चेहरा बर्बाद हो जाए।
डिप्रेस्शन में दिखाई देने वाली परवीन बाबी के बारे में लोगों का ये मानना था कि उनकी इस हालत की जिम्मेदार उनका प्यार में धोका खाना हो सकता है। बता दें कि परवीन बाबी ने किसी से शादी तो नहीं कि मगर उनके रिश्तों के चर्चे खूब रहे। जिनमें से कुछ मशहूर नाम थे डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट।
महेश भट्ट शादीशुदा होने के बावजूद परवीन के साथ रिश्ते में थे और उनके मुताबिक जब वो परवीन के साथ रिश्ते में थे तो एक अपने फ़िल्मी करियर के शुरुवाती दौर में थे और जबकि परवीन बाबी बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम कर चुकी थी। परवीन चाहती थी कि महेश भट्ट अपनी पत्नी को छोड़कर उनके साथ रहे, जिसके लिए महेश तैयार नहीं थे। इन दोनों के अलग होने के पीछे ये सबसे बड़ा कारण भी बना था।
Parveen Babi Last Days – परवीन बाबी के जीवन के आखरी दिन
परवीन बाबी की मानसिक बीमारी के पीछे का कारण उनकी जिंदगी में हुई कुछ घटनायें भी रही है। जैसे 60 के दशक में जब अहमदाबाद में दंगे भड़के थे, तब परवीन स्कूल में पढ़ा करती थी। दंगों से परवीन की जान बचने के लिए उनकी शिक्षिका ने उनको गद्दों के नीचे छिपाकर एक ट्रक में बचा कर लायी थी। उस दौरान परवीन बेहद डर गयी थी। मरने और मारने का ये डर परवीन को बचपन से ही था। जो उनकी उम्र के साथ बढ़ता चला गया।
Parveen Babi Death – जिंदगी का दुःखद अंत
रिश्तेदारों के साथ-साथ अब नौकरों ने भी परवीन का साथ छोड़ दिया था। ऐसे में जब तीन दिनों तक परवीन के घर के बाहर से दूध की बोतलें और अखबार नहीं उठाये गए तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इस बात की खबर दी। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर परवीन के घर के अंदर पहुंची, तब उन्हें पता चला कि परवीन अब इस दुनिया में नहीं रही। पोस्टमॉर्टम के बाद ये पता चला कि परवीन बाबी को डायबिटीस था, जिसकी वजह से उनके पैरों में गैंगरे हो गया था। अपने ही घर में उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भी व्हील चेयर का इस्तेमाल करना पड़ता था। परवीन बाबी ने अपने मरने के तीन दिन पहले से कुछ भी नहीं खाया था।
परवीन बाबी की जिंदगी का अंत काफी दुखद रहा मगर उन्होंने अपने समय में भारतीय सिनेमा को काफी फिल्मों के रूप में काफी सफलताएं भी दी। उनके जैसी अभिनेत्री बॉलीवुड में कभी रही है और ना कभी होगी।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
2 thoughts on “परवीन बाबी – वो अभिनेत्री जिसे अमिताभ बच्चन से हत्या का था डर”