Mera Yaar Hans Raha Hai Baarish Ki Jaaye की सच्ची कहानी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा पर फिल्माया गीत Mera Yaar Hans Raha Hai Baarish Ki Jaaye गीत एक सत्य घटना पर आधारित है। इस गीत में दिखाई गयी कहानी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी प्यार की एक सच्ची मिसाल पेश की करती है। चलिए जानते है इस गीत में दिखाई गयी ये कहानी किसकी है?
ऐसे में दिल्ली में ही रहने वाले भरत ठाकुर की मुलाकात कौशल्या देवी से होती है और पहली मुलाक़ात में ही भरत अपना दिल कौशल्या देवी पर हार जाते है। भरत ठाकुर को कौशल्या देवी से प्यार हो जाता है। कौशल्या देवी की मानसिक परिस्थिति को जानते हुए भी भरत ठाकुर ने कौशल्या देवी से शादी करने का फैसला लिया।
भरत ठाकुर ने ना सिर्फ कौशल्या देवी से शादी की बल्कि उनकी बूढी दादी के अंतिम समय तक एक बेटे की तरह उनकी सेवा की। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों को दो बेटे भी हुए। कौशल्या देवी ने एक पत्नी होने के साथ-साथ एक अच्छी माँ होने का फर्ज भी बखूबी निभाया। इस तरह से कौशल्या देवी को अपने जीवन में एक पूरा परिवार मिला और साथ ही भरत ठाकुर के रूप में बेहद प्यार करने वाला जीवनसाथी भी मिला।
चाय ना मिलने पर अभिनेता Amjad Khan ने कर दी थी ऐसी हरकत
ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को ये गीत कौशल्या देवी और भरत ठाकुर की इसी प्रेम कहानी पर आधारित है। हालांकि गाने में दिखाए गए किरदारों में थोड़े बहुत परिवर्तन भी किये गए है मगर स्टोरीलाइन ओरिजिनल ही है।
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का ‘बारिश की जाए’ यह पहला म्यूजिक वीडियो है। नवाज़जुद्दीन के साथ इस गाने में कौशल्या देवी का किरदार सुनंदा शर्मा ने बखूबी निभाया है। इस गीत को मशहूर पंजाबी गीतकार जानी ने लिखा है जो पहले भी कई हिट गाने लिख चुके है। इस गीत को गाने वाले बी प्राक है जिन्होंने मशहूर गीत तेरी मिटटी में मिल जावां गाय था।