वैसे तो हमारे भारत में ऐसे कई मंदिर है जिनके इतिहास की जानकारी कई लोगों को है भी और नहीं भी| आज हम आपको ऐसे ही एक Ashtbhuja Dham Temple के बारे में बताने जा रहे है जिसका इतिहास शायद ही किसी को पता होगा|
Ashtbhuja Dham Temple | अष्टभुजा धाम मंदिर
लखनऊ से करीब 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रतापगढ़ के घोड़े गांव में अष्टभुजा धाम मंदिर है| इस मंदिर में मौजूद सिर कटी मूर्तियों को 900 सालों से संरक्षित किया जा रहा है|
इस मंदिर की मूर्तियों के सिर को औरंगजेब ने कटवा दिया था| सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तब से आज तक इस मूर्तियों को सुरक्षित रखा गया है और भी आज भी लोग मंदिर में बिना सिर वाली मूर्तियों की पूजा करते है|
साल 1658 से 1707 ईस्वी तक राज करने वाले मुग़लकाल के सबसे कट्टर शासक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले औरंगजेब, जो कि धार्मिक दृष्टिकोण से काफी कट्टर इंसान था| इतिहास में इस मुग़ल बादशाह की छवि कुछ ऐसी थी जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसे हिन्दुओं से नफरत थी|
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में मौजूद रिकार्ड्स के मुताबिक़ साल 1699 में मुग़ल बादशाह औरंगजेब ने हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था| इसी वजह से इस मंदिर को बचाने के लिए यहां के पुजारी ने मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण मस्जिद की शक्ल में करवाया था ताकि मुग़ल सैनिक इसे मंदिर न समझकर मस्जिद समझें|
जब मुग़ल सेना की नजर इस पर पड़ी तो वे इसे मस्जिद समझकर आगे भी बढ़ गए थे, मगर एक सेनापति की नजर मंदिर में टंगे घंटियों पर पड़ गयी और उसने अपने सैनिकों को भेजकर इस मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों के सिर को धड़ से अलग कर दिया|
इसके अलावा इस मंदिर की एक ख़ास विशेषता यह है कि मंदिर के मुख्य द्वार पर कुछ लिखा हुआ है, मगर वो किस भाषा में है उसे आज तक कोई नहीं जान सका है| इतिहासकारों ने इसे समझने की बहुत कोशिशें की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका| दिल्ली से आयी पुरातत्वविदों की एक टीम ने साल 2007 में परीक्षण कर यह बताया कि यह मंदिर 11 वीं शताब्दी का है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
टायटेनम – दुनिया का सबसे बड़ा फूल, देखने के लिए बंद करनी पड़ती है नाक
दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल
अजब-गजब परंपरा – यहाँ बहन बनती है दूल्हा – शादी करके घर लाती है अपनी भाभी
Auroville City- भारत का वो शहर जहाँ रहने के लिए पैसों की नहीं जरुरत
भारत में स्थित ये है लंका मीनार , जहाँ भाई-बहन नहीं जा सकते एकसाथ