अपने करियर की शुरुवात एक मॉडल के तौर पर करने वाले John Abraham को आज बॉलीवुड की दुनिया में न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक सफल निर्माता के तौर पर भी जाना जाता है। आज हम आपको उनसे ही जुडी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताने जा रहे है।
John Abraham Biography
17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में John Abraham का असली नाम फरहान ईरानी है। ये नाम उन्हें उनकी पारसी मां की तरफ से मिला था। बाद में उनका नाम बदल कर जॉन अब्राहम रखा गया जो उनके मलयाली क्रिस्चन पिता के नाम का ठीक उल्टा है, इनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है।
मुंबई के माहिम में ‘बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल’ से पढाई करने के बाद ‘जयहिंद कॉलेज’ में पढाई की। मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट से ‘एमबीए’ भी किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया। साल 2003 में जॉन ने अपने सिने करियर की शुरुवात बतौर एक्टर फिल्म ‘जिस्म’ से की थी। फिल्म को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली, मगर जॉन के नए लुक से दर्शक खासे प्रभावित हुए थे।
‘रेडियोसिटी’ की वेबसाइट के मुताबिक John Abraham फिल्म ‘जिस्म’ में काम करने के बाद एक ज्योतिष से मिले थे और उन्होंने जॉन को बॉलीवुड में काम करने से मना कर दिया था। लेकिन जॉन ने उनकी भविष्यवाणी को झुठलाते हुए अपनी मेहनत के दम पर करियर के ख़ास मुकाम को हासिल किया है और फिर कभी उस ज्योतिष के पास नहीं गए।
साल 2004 में आयी फिल्म ‘धूम’ उनके करियर की बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म में बाइक पर स्टंट करते हुए John Abraham ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म ने जॉन को एक नयी पहचान दी और अपने नेगेटिव किरदार के लिए कई अवार्ड भी दिए।
इसके बाद करियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद जॉन ने गरम मसाला, काल, वाटर, टैक्सी न १ और काबुल एक्सप्रेस जैसी सफल फ़िल्में भी दी। साल 2008 में अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के साथ आयी फिल्म दोस्ताना ने इनके करियर को नयी उछाल दी, जिसके बाद न्यूयॉर्क, फाॅर्स, देसी बॉयज, हाउसफुल 2, रेस 2, शूटआउट ऐट वडाला, मद्रास कैफ़े, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम, ढिशूम, फाॅर्स 2, परमाणु, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी कई सफल फ़िल्में बॉलीवुड को दी।
इस बीच साल 2012 में जॉन ने निर्माता के तौर पर इंडस्ट्री में अपने कदम रखे और फिल्म ‘विक्की डोनर’ का निर्माण किया। Ayushman Khurana, अन्नू कपूर और यामी गौतम के अभिनय से सजी यह फिल्म काफी सफल रही। इसके बाद जॉन ने फिल्म ‘मद्रास कैफ़े’ का भी निर्माण किया।
फिल्म ‘Jism’ की शूटिंग के दौरान जॉन ने अपनी को-स्टार बिपाशा बासु को डेट करना शुरू किया था। करीब 8 साल तक चले इस रिलेशन को भारतीय मीडिया ने ‘सुपरकपल’ करार दिया था। इनका साथ छूटने के बाद जॉन ने एनआरआई और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिय रुंचाल से शादी कर ली।
आज जॉन एक सफल अभिनेता और एक सफल निर्माता के तौर पर जाने जाते है और इन्होंने हर बड़े अभिनेता से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपका क्या कहना है इसके बारे में? कृपया कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आमिर खान करते थे श्रीदेवी से प्यार, डरते थे उनके सामने जाने से
अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल
जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’