Bollywood की वो 9 फ़िल्में जो Hollywood ने की कॉपी

वैसे तो अक्सर कहा जाता है कि Bollywood की फ़िल्में Hollywood से प्रेरित होकर बनायीं जाती है। मगर कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड फिल्मों की नक़ल हॉलीवुड ने भी की है। तो चलिए आज हम आपको हॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है जो बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होकर बनायीं गयी है।

 

Choti Si Baat – छोटी सी बात (1975) – Hitch – हिच (2005)

Hollywood की फिल्म ‘हिच’ को देखकर दर्शकों को समझ में आ ही जाएगा कि ये फिल्म ‘छोटी सी बात’ से प्रेरित होकर बनी है।

jab we met web

Jab We Met – जब वी मेट (2007) – Leap Year – लीप ईयर (2010)

इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब वी मेट’ साल 2007 की सफल फिल्मों की सूची में थी। इसी फिल्म से प्रेरित Hollywood की फिल्म ‘लीप ईयर’ बनी थी।

darr - fear

Darr – डर (1993) – Fear – फियर (1996)

साल 1993 में शाहरुख़ खान की फ़िल्मी करियर को ऊंचाई पर लाने वाली फिल्म ‘डर’ से प्रेरित होकर बनी फिल्म ‘फियर’ को भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला था।

vicky donor

Vicky Donor – विक्की डोनर (2012) – Delivery Man – डिलीवरी मैन (2013)

आयुष्यमान खुराना द्वारा अभिनीत फिल्म ‘विक्की डोनर’ की सफलता ने Hollywood मेकर्स को प्रेरित किया फिल्म ‘डिलीवरी मैन’ बनाने के लिए।

Bollywood to Hollywood -  rangeela

Rangeela – रंगीला (1995) – Win a Date With Tad Hamilton – विन ए डेट विथ टैड हैमिलटन (2004)

90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट साबित रही रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ ने उर्मिला मांतोडकर को फिल्म इंडस्ट्री में एक नयी पहचान दी थी। इस फिल्म में आमिर खान और जैकी श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

sangam

Sangam – संगम (1964) – Pearl Harbour – पर्ल हार्बर (2001)

Hollywood की फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ देखने के बाद आपको इस फिल्म की कहानी और फिल्म ‘संगम’ की कहानी में समानता दिखाई देगी।

a wednesday

A Wednesday – ए वेडनेसडे (2008) – A Common Man – ए कॉमन मैन (2013)

साल 2008 में बनी फिल्म ‘ए वेडनेसडे’ में निभाए गए किरदार को जिस तरह नसीरुद्दीन शाह ने निभाया था, ठीक उसी तरह हॉलीवुड की फिल्म ‘ए कॉमन मैन’ में बेन किंग्सली ने फिल्म में किरदार को बखूबी निभाया है।

Bollywood to Hollywood - Just-Go-with-It-Maine-Pyaar-Kyun-Kiya

Maine Pyar Kyun Kiya – मैंने प्यार क्यों किया (2005) – Just Go With It – जस्ट गो विथ इट (2011)

साल 2005 में बनी इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और सुष्मिता सेन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसी से प्रेरित फिल्म ‘जस्ट गो विथ इट’ ने भी एक एवरेज बिज़नेस किया था।

Kill-Bill-and-Abhay

Abhay – अभय (2001) – Kill Bill – किल बिल (2003)

ये देखकर शायद आप चौंक जाएंगे, लेकिन कमल हसन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अभय’ से प्रेरित होकर ‘किल बिल’ नामक फिल्म की सीरीज बनाई गयी है।

दोस्तों, आपने इन फिल्मों में से हॉलीवुड और बॉलीवुड की कौन सी फिल्म देखी है जिसे देखकर आपको लगता है कि यह फिल्म बॉलीवुड से प्रेरित होकर बनाई गयी है। अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘बॉलीवुड की इन फिल्मों से प्रेरित होकर बनी है ये हॉलीवुड की फ़िल्में’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply