हिंदी फिल्म जगत में अलग-अलग समय पर अलग-अलग अभिनेताओं का दौर हमें देखने को मिला है। अशोक कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक इन सभी सितारों में से कुछ ऐसे भी रहे है जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों पर राज किया है। कुछ सितारें ऐसे भी रहे जिनकी शुरुवात अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उनके नाम का सिक्का चल गया। वैसे ही कुछ सितारें तो ऐसे भी रहे जो कब आये और कब गए इसका किसी को पता ही नहीं लगा। आज हम आपको Hit Debut of Bollywood Stars के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से अपनी दमदार फ़िल्मी पारी की शुरुवात की।
Hit Debut of Bollywood Stars
1. Rishi Kapoor – ऋषि कपूर (फिल्म ‘बॉबी’ – 1973)
बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ एक रोमांटिक स्टोरी थी। इनके साथ ही अभिनेत्री के रूप में ‘बॉबी’ का किरदार में डिंपल कपाड़िया नज़र आयी थी। यह फिल्म साल 1973 की सबसे हिट फिल्म मानी जाती है। बता दें कि इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया दोनों को ही ‘फिल्मफेयर’ पुरस्कार मिला था।
2. Sanjay Dutt – संजय दत्त (फिल्म ‘रॉकी’ – 1981)
सुनील दत्त के निर्देशन में साल 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रॉकी’ में संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात की थी। इस फिल्म में संजय के साथ टीना मुनीम, रीना रॉय, अमजद खान, राखी, शक्ति कपूर, रंजीत और अरुणा ईरानी ने भी प्रमुख भीमिकाओं निभाई थी। बता दें कि सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां, अभिनेत्री नरगिस की मौत के कुछ ही दिनों बाद यह फिल्म रिलीज़ की गयी थी।
3. Jackie Shroff – जैकी श्रॉफ (फिल्म ‘हीरो’ – 1983)
सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हीरो’, 16 दिसंबर 1983 के दिन रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। हालांकि, इसके पहले जैकी श्रॉफ, देव आनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ में नज़र आ चुके थे। फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ के रफ एंड टफ लुक दर्शकों को खूब भाया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ मिनाक्षी शेषाद्रि ने भी अभिनय किया था। फिल्म के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था।
4. Sunny Deol – सनी देओल (फिल्म ‘बेताब’ – 1983)
साल 1983 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल रही फिल्म ‘बेताब’ में सनी देओल और अमृता सिंह मुख्य किरदार में नज़र आये थे। इस फिल्म में शम्मी कपूर, निरुपा रॉय और प्रेम चोपड़ा भी अभिनय किया था। फिल्म के साथ ही साथ फिल्म के संगीत को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सनी देओल रोमांस के साथ एक्शन करते हुए नज़र आये थे।
5. Ajay Devgan – अजय देवगन (फिल्म ‘फूल और कांटे’ – 1991)
फिल्म ‘फूल और कांटे’ हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है जिन्हें भूलना आसान नहीं है। फिल्म में अजय देवगन की एक साथ दो बाइक्स पर सवारी करते हुए जोरदार एंट्री यादगार बन गयी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री मधु, अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पूरी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म में जहां एक तरफ अजय देवगन का जोरदार एक्शन देखने को मिला था तो वहीँ वो अभिनेत्री मधु के साथ रोमांस करते हुए भी नज़र आये थे।
6. Shahrukh Khan – शाहरुख़ खान (फिल्म ‘दीवाना’ – 1992)
वैसे तो बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का फ़िल्मी डेब्यू हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ से होना था। मगर फिल्म ‘दीवाना’ 26 जून 1992 के दिन इससे पहले रिलीज़ हो गयी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ ऋषि कपूर, दिव्या भारती और अमरीश पूरी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आये थे। फिल्म में दूसरे हीरो के होते हुए भी शाहरुख़ खान ने इस पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी।
7. Hritik Roshan – ऋतिक रोशन (फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ – 2000)
निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’, 14 जनवरी 2000 में रिलीज़ हुई थी। राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस के साथ रोमांस और ऋतिक रोशन का शानदार डांस भी देखने को मिला था। इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किये थे। 92 अवार्ड जीतने के बाद इस फिल्म का नाम साल 2002 ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज किया गया था। इन अवार्डों में ऋतिक रोशन के बेस्ट डेब्यू एक्टर और बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी शामिल है। फिल्म के गाने आज भी दर्शक गुनगुनाते है।
8. Ranveer Singh – रणवीर सिंह (फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ – 2010)
बिट्टू के किरदार में रणवीर सिंह ने 10 दिसंबर 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के जरिये बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नज़र आयी थी। इस फिल्म ने करीब 51.42 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म का तमिल रीमेक साल 2014 में ‘अहा कल्याणम’ और साल 2013 में तेलगु रीमेक ‘जबरदस्त’ नाम से बनाई गयी थी।
9. Ayshyman Khurana – आयुष्मान खुराना (फिल्म ‘विकी डोनर’ – 2012)
फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के साथ आयुष्मान खुराना ने जो रफ़्तार पकड़ी, उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। काफी अनोखी फिल्म से शुरुवात करने वाले आयुष्मान आज भी अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचाने जाते है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा आयुष्मान ने गायिकी में भी खूब नाम कमाया है।
दोस्तों, इन अभिनेताओं Hit Debut of Bollywood Stars की लिस्ट में आपके हिसाब से और किस अभिनेता का नाम आना चाहिए जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से अब तक दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है? उनके नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा।