वैसे तो आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। मगर बहुत कम ही लोग है जो पाकिस्तान में मौजूद कुछ किलों के बारे में जानते है। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐसे आलिशान और ऐतिहासिक किलों के बारे में बताने जा रहे है जो कभी भारत की शान हुआ करते थे और बंटवारे की वजह से अब पाकिस्तान के हिस्से में चले गए है।
डेरावर फोर्ट
पाकिस्तान के बहावलपुर के डेरा नवाब साहिब से 48 किलोमीटर दूरी पर स्थित डेरावर किले को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था। 1500 मीटर के घेरे में बने इस ऐतिहासिक महल की दीवारें 30 मीटर ऊंची है। यह आलिशान किला चोलिस्तान रेगिस्तान में कई मील दूर से भी दिखाई देता है।
अल्तित फोर्ट
गिलगित-बल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में मौजूद अल्तित फोर्ट करीब 900 साल पुराना है। यह किला मीर कहलाने वाले हुंजा स्टेट के राजाओं का किला था। इस समय में इस किले की हालत काफी खराब हो चुकी थी। जिसे बाद में आगा खान ट्रस्ट ने जापान और नॉर्वे की मदद से इसे दुरुस्त कराया था।
रोहतास फोर्ट
पाकिस्तान के झेलम शहर के दीना टाउन के पास मौजूद रोहतास किले को शेरशाह सूरी ने साल 1540 से 1547 के बीच बनवाया था। 12 दरवाजों वाले इस शानदार किले पर मुगलों ने भी राज किया है। ऐसा कहा जाता है कि इस किले को बनाने में करीब 30 हजार लोग लगे थे।
रॉयल फोर्ट
पाकिस्तान के मशहूर ऐतिहासिक किलों में से एक लाहौर का रॉयल फोर्ट करीब 20 हेक्टेयर में फैला हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इस किले को साल 1560 में मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था। साल 1618 में जहांगीर ने इस किले में आलमगीर दरवाजा बनवाया था, जहां से इस किले में प्रवेश किया जाता है। 1115 फ़ीट चौड़े और 1400 फ़ीट लंबे इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोवर सूची में शामिल किया गया है।
रानीकोर्ट फोर्ट
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में किर्थर रेज के लक्की पहाड़ पर स्थित रानीकोर्ट को सिंध की दीवार के नाम से भी जाना जाता है। 32 किलोमीटर में फैले हुए इस किले को दुनिया का सबसे बड़ा किला कहा जाता है। इस किले के निर्माण को लेकर कोई कहता है कि यह किला 20 वीं सदी की शुरुवात में बना है तो कोई कहता है कि इस किले को 836 ईसवी में सिंध के गवर्नर रहे पर्सियन नोबल इमरान बिन मूसा बर्मकी ने कराया था। मगर असलियत में इस किले को किसने बनवाया था ये कोई नहीं जानता।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और ऐसी ही और अधिक अजब जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा।