दुनिया में कई ऐसे लोग है जिन्होंने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए कई ऐसे हैरतअंगेज कारनामे किये है, जिन्हें देखकर कई दफा हम आश्चर्यचकित रह जाते है| मगर आज हम आपको एक ऐसे हादसे के बारे में बताने जा रहे है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में घटित हुआ था और जिसकी वजह से कई हादसे भी हुए थे|
गुब्बारों से भला किसी को क्या नुकसान हो सकता है? इन्हें देखकर हर किसी इंसान का मन खुश हो जाता है| मगर साल १९८६ में इन्हीं गुब्बारों की वजह से संयुक्त राष्ट्र के ‘ओहायो’ नामक क्षेत्र के ‘क्लीवलैंड’ शहर में परेशानी खड़ी कर दी थी|
बता दें कि साल १९८६ में एक चैरिटी संस्था ने एक बेहतरीन मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया| जिसके लिए पूरा क्लीवलैंड जोश में था| डिजनीलैंड की ३० वीं वर्षगाँठ पर छोड़े गए गुब्बारों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में क्लीवलैंड के वासियों ने एक साथ २ मिलियन हीलियम से भरे गुब्बारे आसमान में छोड़ने का लक्ष्य रखा और इसी के चलते करीब २५०० लोगों ने रातभर गुब्बारे फुलाने का काम किया|
127 साल पहले चट्टान काटकर बनाया गया था यह Jahaaj Mahal
शनिवार, २७ सितम्बर साल १९८६ को एक आंधी-तूफ़ान के साथ आयोजकों ने गुब्बारों को छोड़ने का फैसला किया| मौसम के ख़राब होने की वजह से उन्होंने केवल १.५ मिलियन गुब्बारे ही आसमान में छोड़े गए, मगर अचानक हुई बारिश ने उस खूबसूरत नज़ारे को एक बुरे सपने में बदल दिया|
Sleeping Village – कजाखस्तान गाँव – रहस्यमयी गाँव जहाँ महीनों सोते है लोग
ट्रैफिक में टकराव की भी रिपोर्ट की गयी| दो मछुआरों, रेमंड ब्रोडरिक और बर्नार्ड सुल्जर, जो २६ सितम्बर को बाहर चले गए थे, उनके परिवार द्वारा इस घटना के दिन लापता होने की सुचना दी गयी थी| बचावकर्मियों के हेलीकाप्टर चालक दल को लापता हुए क्षेत्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा|
झील में गुब्बारों की वजह से नाविकों की खोज तैराकियों के लिए असंभव बन गयी|अगले दिन इन दोनों मछुआरों के मृत शरीर पाए गए|
मछुआरों की पत्नियों में से एक ने यूनाइटेड वे ऑफ़ क्लीवलैंड और उस कंपनी पर मुकदमा दायर किया| केवल इन्होंने ही नहीं बल्कि नुकसान झेलने वाले कई लोगों ने इस कंपनी पर मुक़दमे दायर किये| आखिरकार साल १९८८ में गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी किताब में १४,२९,६४३ गुब्बारों को लॉन्च करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को मान्यता दी|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
गड़ियाघाट माता मंदिर – इस मंदिर में तेल से नहीं पानी से जलता है दिया
भोजेश्वर मंदिर – अधूरे निर्मित मंदिर में है दुनिया का सबसे विशालकाय शिवलिंग
कलावंती किला – ये है भारत का सबसे खतरनाक किला
Coober Pedy – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत
2 thoughts on “वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में हुए थे यहां कई हादसे”