हिंदी सिनेमा की उमराव जान, अभिनेत्री Rekha की असल जिंदगी किसी पहेली से कम नहीं है। ऐसे में Rekha के पति Mukesh Agrawal की आत्महत्या की वजह भी एक पहेली बन गयी थी। आखिर क्या वजह थी कि रेखा के पति को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा? चलिए जानते है।
ऐसे हुई रेखा और मुकेश अग्रवाल की मुलाक़ात
बात उस समय की है जब रेखा अपने कई रिश्तों की नाकामयाबी से तंग आ चुकी थी। रेखा का नाम बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया, मगर प्यार के सबसे मशहूर किस्से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काफी मशहूर हुए| परदे पर और परदे के पीछे इन दोनों की प्रेम कहानी काफी हिट साबित हुई| मगर ऐसा भी एक दौर आता है जब अच्छी से अच्छी सुपरहिट फिल्म को भी परदे पर से उतारा जाता है| ऐसा ही कुछ इनके साथ भी हुआ, अमिताभ अपना घर बचाने के लिए रेखा से अलग हो गए|
ऐसे में जब अमिताभ का प्यार रेखा को नसीब नहीं हुआ तो रेखा की जिंदगी कई दुखों और अकेलेपन से भर गयी| उस समय मुकेश अग्रवाल नामक एक बिजनेसमैन ने उनके जीवन में एंट्री ली| मुकेश अग्रवाल उस समय दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन थे| बिजनेसमैन थे तो फ़िल्मी सितारों को अपनी पार्टी में भी बुलाया करते थे|
बीमा रमानी नामक एक मशहूर डिज़ाइनर मुकेश और रेखा की कॉमन दोस्त हुआ करती थी, जिनके यहाँ मुकेश और रेखा की मुलाक़ात हुई थी| ऐसे में एक दिन रेखा की एक दोस्त ने उन्हें बताया कि ‘दिल्ली का एक बिजनेसमैन तुम्हारे अंदर बहुत इंटरेस्ट ले रहा है, अगर तुम्हें आपत्ति ना हो तो उसे तुम्हारा नंबर दे दूं।’
ये सुनकर रेखा ने पहले तो मना कर दिया मगर कुछ समय बाद खुद ही उस बिजनेसमैन का नंबर मांग कर उससे बातचीत करना शुरू कर दी। उस बिजनेसमैन का नाम मुकेश अग्रवाल था। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रेखा और मुकेश अग्रवाल ने शादी करने का फैसला कर लिया। 4 मार्च 1990 के दिन दोनों शादी करने के बाद हनीमून मनाने के लिए लन्दन चले गए।
रिश्तों में हुई दूरियां
लन्दन में कुछ प्यार भरे पल बिताने और दिन-रात साथ रहने के बाद रेखा को एहसास हुआ कि इन दोनों के नेचर में काफी फर्क है, मगर रेखा ने सोचा कि हर रिश्ते में में थोड़ा-बहुत समझौता करना ही पड़ता है और अब तो शादी भी हो चुकी है, इसीलिए जैसा भी है साथ तो निभाना ही है।
एक दिन रेखा ने पति मुकेश अग्रवाल को ढेर सारी दवाइयां खाते हुए देखा। ये देखकर रेखा को थोड़ा अजीब लगा और एक दिन रेखा ने मुकेश से पूछ लिया कि ‘आप इतनी दवाइयां क्यों खा रहे हो?’ तब मुकेश ने उदास होकर बताया कि ‘मेरी लाइफ में कोई और भी है, जिससे मैं प्यार करता हूं।’ ये सुनकर रेखा को धक्का लगा। शादी के कुछ ही महीनों के बाद रेखा को इस रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगी और वह अपने पति मुकेश को छोड़कर मुंबई वापस आ गयी।
मुंबई वापस आने के बाद रेखा ने अपने आप को काम में व्यस्त कर लिया। मुकेश के परिवार के साथ दूरिया बना ली और यहां तक कि मुकेश का फ़ोन उठाना भी बंद कर दिया। मुकेश को रेखा के इस बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। इस बीच दोनों के रिश्तों को लेकर मीडिया में बातें छपने लगी। जिसकी वजह से मुकेश और परेशान हो गए और एक दिन निराश होकर रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब अपने ही दूर जाने लगे
रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या से पूरा बॉलीवुड सदमे में था। उसी दौरान रेखा की फिल्म ‘शेषनाग’ रिलीज़ हुई थी, जिसके पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। मुकेश की आत्महत्या के बाद लोगों ने उन पोस्टरों पर कालिख पोत दी। केवल इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे थे जिन्होंने इस घटना का दोषी रेखा को ठहराया।
रेखा के साथ काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने यहां तक कह दिया कि ‘रेखा एक नेशनल वैम्प बन चुकी है। पर्सनली और प्रोफेशनली मुझे लगता है कि अब यही उनकी पहचान बन गयी है। मुझे नहीं पता अगर मेरा और रेखा का आमना-सामना होता है तो मैं कैसे रियेक्ट करूंगा।’
सिर्फ अनुपम खेर ही नहीं, बल्कि निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने भी रेखा के लिए कुछ बातें कहीं थी जिसका जिक्र यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा – द अनटोल्ड स्टोरी‘ में भी किया गया है। सुभाष घई ने कहा था कि ‘रेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री के चेहरे पर एक धब्बा है। कोई भी समझदार डायरेक्टर उनके साथ दोबारा काम नहीं करना चाहेगा।’
ऐसे आरोपों के बावजूद रेखा ने हार नहीं मानी और फिल्म इंडस्ट्री में डटी रही। बदलते वक्त ने लांछन लगाने वालों की सोच में भी बदलाव लाया। कुछ तो अपनी कहीं गयी बातों से भी मुकर गए कि कभी उन्होंने रेखा के बारे में ऐसा कुछ कहा भी था।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘आखिर क्यों अभिनेत्री Rekha के पति Mukesh Agrawal ने खुद को लगाई थी फांसी’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।