अपनी हर फिल्म में गाड़ियों का सुपर एक्शन सीन दिखाने वाले Rohit Shetty को बॉलीवुड में कॉमेडी एक्शन फिल्मों के बेहतरीन निर्देशकों में से एक माना जाता है। आज सफलता के मुकाम पर पहुंचे रोहित ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष देखा है। संघर्ष के दिनों में महज 35 रुपये कमाने वाले रोहित की फ़िल्में आज करीब 300 करोड़ कमा लेती है।
Rohit Shetty Biography – रोहित शेट्टी
14 मार्च 1973 के दिन मुंबई में जन्मे रोहित के पिता मधु बी शेट्टी जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में फाइटर शेट्टी के नाम से जाना जाता है। मधु शेट्टी ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्में ‘डॉन’ और ‘दीवार’ में एक्शन निर्देशन किया है। इसके अलावा कई फिल्मों में इन्होंने खुद खलनायक की भूमिका भी की है। Rohit Shetty की मां का नाम रत्ना है, जो फिल्मों में एक्स्ट्रा और जूनियर आर्टिस्ट का काम कर चुकी है। रोहित के पिता की पहली शादी से चार बच्चे थे और दूसरी पत्नी रत्ना शेट्टी से रोहित की तीन बहनें भी थी।
पिता मधु शेट्टी उस समय अच्छी-खासी कमाई किया करते थे। रोहित शेट्टी उस समय मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में रहा करते थे और कलीना के ‘सेंट मेर्री हाई स्कूल’ में अपनी पढाई किया करते थे। जब रोहित बहुत छोटे थे तब पिता मधु शेट्टी का निधन हो गया। पिता परिवार के लिए कुछ भी छोड़कर नहीं गए थे तो परिवार को पालने के लिए उनकी मां को फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना पड़ा था।
परिवार की हालत इतनी खराब हो गयी थी कि उनका घर तक बिक गया। जिसके बाद उन्हें सांताक्रूज़ से दहिसर इलाके में उनकी नानी के घर आकर रहना पड़ा। स्कूल के लिए दहिसर से सांताक्रूज़ तक रोहित को करीब डेढ़ घंटे का सफर करके जाना पड़ता था। दसवीं कक्षा तक आते आते हालात इतने ख़राब हो चुके थे कि उन्हें अब पढ़ाई से ज्यादा कमाई की जरुरत पड़ने लगी थी।
Rohit Shetty की तीन बहनों में से एक चंदा उन दिनों निर्देशक राहुल रवैल के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया करती थी। मशहूर निर्देशक कुक्कू कोहली उन दिनों निर्देशक राहुल रवैल से मिलने आया करते थे।
बहन चंदा ने Rohit Shetty के बारे में कुक्कू कोहली से बात की, मगर सिर्फ 15 साल की उम्र होने के कारण कुक्कू कोहली ने नज़रअंदाज़ कर दिया। करीब डेढ़ साल बाद कुक्कू कोहली ने रोहित को काम दिया और वो भी सिर्फ आने जाने के खर्चे पर उन्हें काम पर बुलाया गया। मजह 35 रुपये रोजाना दिए जाने वाले खर्चे पर रोहित शेट्टी ने काम करना शुरू किया।
उस समय कुक्कू कोहली जो फिल्म बना रहे थे उस फिल्म का नाम था फूल और कांटे, जो अजय देवगन की पहली फिल्म थी। उस समय रोहित मलाड में आकर किराए के मकान में रहने लगे थे। हालात ऐसे थे कि रोहित भाड़ा खर्च के ये 35 रुपये बचाने के लिए दो घंटे पैदल चलकर मलाड से अंधेरी के नटराज स्टूडियों तक वो पैदल जाया करते थे।
एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया था कि उन्होंने साल 1995 में आयी फिल्म ‘हकीकत’ की अभिनेत्री तब्बू की साड़ियों को प्रेस करने का काम भी किया है और इतना ही नहीं वो अभिनेत्री काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके है। बाद में रोहित ने इन्हीं अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में भी बनाई। फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अभिनेत्री तब्बू थी तो फिल्म ‘दिलवाले’ में काजोल इनकी फिल्म की अभिनेत्री थी।
एक वक्त ऐसा भी आया कि जब रोहित की मां को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास मदद मांगने के लिए गयी थी। क्यूंकि अमिताभ बच्चन और रोहित के पिता मधु शेट्टी एक समय अच्छे दोस्त हुआ करते थे, इसलिए बच्चन साहब ने उस समय उनके परिवार की माली तौर पर मदद की थी।
इसके बाद Rohit Shetty को अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म ‘सुहाग’ में सहायक निर्देशक का काम मिला। फिर फिल्म ‘हकीकत’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘हिन्दुस्तान की कसम’ और ‘राजू चाचा’, इन फिल्मों के लिए भी रोहित ने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।
इन फिल्मों के दौरान रोहित को अपने बड़े भाई के रूप में अजय देवगन का साथ भी मिला। चूंकि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन और रोहित के पिता मधु शेट्टी एक दूसरे को पहले से जानते थे, इसीलिए रोहित और अजय की भी अच्छी दोस्ती हो गयी। रोहित , अजय देवगन को अपने बड़े भाई का दर्जा देते थे और उनके साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुके थे।
जब Rohit Shetty ने निर्देशक बनने की बात सोची तो ये तय कर चुके थे कि अगर अजय देवगन उनकी फिल्म में काम करेंगे तो ही वो फिल्म का निर्देशन करेंगे। वो दिन आ ही गया और फिल्म ‘जमीन’ के लिए अजय देवगन के साथ काम शुरू किया, जिसमें अभिषेक बच्चन और बिपाशा बासु भी थे।
फिल्म बनी और रिलीज़ भी हुई मगर बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पायी। रोहित के लिए एक बार फिर मुसीबत बढ़ गयी थी। इस इंडस्ट्री में कोई असफल हो जाए तो लोग उनके साथ काम नहीं करते।
ऐसे में जब Rohit Shetty एक ऑफिस में बैठे थे तब उनके पास अभिनेता और लेखक नीरज वोरा एक कहानी लेकर आये जो कि एक कॉमेडी फिल्म थी। रोहित उस समय ये समझ नहीं पा रहे थे कि एक एक्शन फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक के कॉमेडी फिल्म कैसे बना पायेगा।
मौत के चंद घंटों पहले आखिर क्या हुआ था बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ
फिल्म बनी और जबरदस्त हिट रही। साल 2010 तक तो इस फिल्म के और दो सीरीज भी बन गयी, जो सफल भी रही। इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘बोल बच्चन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘गोलमाल 3’, ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘दिलवाले’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सिम्बा’ जैसी सफल फ़िल्में बनाई है।
अगर यहां बात करें अजय देवगन और Rohit Shetty की दोस्ती के बारे में तो रोहित के मुताबिक वो अजय को दोस्त से ज्यादा अपने बड़े भाई का दर्जा देते है। यहां तक कि रोहित के बेटे ईशान का नाम भी अजय देवगन ने ही रखा है। रोहित शेट्टी ने अब तक 14 फ़िल्में बनाई है, जिनमें से 10 फिल्मों में अजय देवगन ही फिल्म के लीड एक्टर रहे है।
घुटनों के बल नाचे थे राज कपूर, ऐसे निभाया था दिलीप कुमार की शादी में अपना वादा
दो फिल्मों ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में अजय देवगन ने स्पेशल रोल किया है और बाकी की दो फिल्मों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ में शाहरुख़ खान ने उनके साथ काम किया है। रोहित के मुताबिक अजय देवगन को ही अपना पूरा करियर समर्पित करते है और कहते है कि अगर अजय देवगन उन पर इतना विश्वास नहीं करते तो शायद वो इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते।
दोस्तों, आपके मुताबिक Rohit Shetty कैसे निर्देशक है? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
3 thoughts on “जब अभिनेत्री Tabbu की साड़ियां प्रेस किया करते थे निर्देशक Rohit Shetty”