कैसे अभिनेता Aamir Khan के भाई फैज़ल खान का करियर हुआ बर्बाद

आज जिस अभिनेता के बारे में हम बात कर रहे है, वो बॉलीवुड की बहुत बड़े परिवार से ताल्लुक रखते है। उनके पिता एक बहुत बड़े निर्माता और चाचा बहुत बड़े निर्देशक रह चुके है। अगर बात करें उनके भाई Aamir Khan की तो वो आज बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार है और बहन निखात खान भी निर्माता है।

इनकी खुद की अगर बात करें तो कभी इन्हें बच्चा समझा गया, कभी नासमझ समझा गया और सबसे ज्यादा तो इन्हें पागल समझा गया। जी हां, हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर फैज़ल खान की। चलिए जानते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुपरस्टार आमिर खान के इस एक्टर भाई को पागल करार कर दिया गया। 

bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-down

Biography

३ अगस्त १९६६ के दिन मुंबई में जन्मे फैज़ल खान ने अपनी छोटी उम्र में अपने भाई Aamir Khan के पहले ही कैमरे का सामना करना शुरू कर दिया था। साल १९६९ में आयी फिल्म ‘प्यार का मौसम’ में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इसके बाद अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म जैसे ‘क़यामत से क़यामत’ तक और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में वो छोटे किरदार करते हुए नज़र आये थे। इसके साथ ही आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘तुम मेरे हो’ के लिए इन्होंने ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downफैज़ल खान ने एक अभिनेता के तौर पर उस समय फिल्मों में प्रवेश किया जब उनके भाई आमिर खान बॉलीवुड में एक सुपरस्टार बन चुके थे। साल १९९४ में आयी महेश भट्ट की फिल्म ‘मदहोश’ से उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेता के रूप में कदम रखा।

इस फिल्म के निर्माता इनके पिता ताहिर हुसैन ही थे। फिल्म रिलीज़ हुई मगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी। इसके बारे में फैज़ल ने इंटरव्यू में कहा है कि जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो उनके भाई Aamir Khan ने उनके फिल्म के रिलीज़ में ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो हमेशा से अपने करियर को लेकर ही व्यस्त रहा करते थे।

bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downअपने भाई की इस शिकायत को दूर करने के लिए आमिर खान ने उस समय एक फिल्म साइन की, जिसका नाम था ‘मेला’। फैज़ल अपने भाई Aamir Khan का सपोर्ट चाहते थे इसीलिए आमिर ने उन्हें इस फिल्म में दूसरे मुख्य किरदार का रोल दिया। मगर इस फिल्म के दौरान भी इन्होंने आमिर खान पर एक और इलज़ाम लगाया। उन्होंने कहा कि निर्माता रतन जैन इस फिल्म को करीब डेढ़ साल में ही खत्म करना चाहते थे, मगर आमिर खान ने इस फिल्म के लिए अपनी तारीखें नहीं दी और फिल्म को बनाने में पांच साल लगा दिए। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downफैज़ल का कहना था कि इस फिल्म को बनाने में ही अपने जीवन के पांच साल लगा दिए जो उनके करियर के लिए समय की बर्बादी ही था। साल १९९४ में फिल्म ‘मदहोश’ आयी और साल २००० फिल्म ‘मेला’ आयी। इन दोनों फिल्मों के रिलीज़ के बीच का समय Aamir Khan की वजह से बर्बाद हो गया। फिल्म रिलीज़ हुई मगर बॉक्सऑफिस पर औंधें मुंह गिरी और इससे भी इनके  करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। bollywood-ke-kisse-how-actor-amir-khans-brother-carrier-fallen-downफिल्म ‘मेला’ के बाद आमिर खान भी उस स्थिति में नहीं रहे कि वो अपने भाई को संभाले या अपने करियर को संभाले। तो उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया। उधर फैज़ल अपनी पहली फिल्म और उसके बाद पांच साल के अंतराल में आयी दूसरी फिल्म के असफल होने की वजह से दिमागी तौर पर थोड़ा प्रभावित कर दिया था।

उस समय परिवार में भी मुसीबतें चल रही थी। जहां आमिर खान अपनी पत्नी रीना दत्ता से तलाक ले रहे थे वहीँ उनके पिता ताहिर हुसैन भी किसी और महिला के साथ संबंध में थे और आमिर खान और उनकी मां को भी छोड़ दिया था। ऐसे में आमिर खान दुखी तो थे ही, मगर उनके भाई फैज़ल इतने ज्यादा टूट गए थे कि उन्हें संभालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया था। 

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर 

ऐसे में परिवार ने फैज़ल के भले के लिए उनकी शादी करवाई। लंदन में रहने वाली हैंडबैग डिज़ाइनर शामिआ कमरुद्दीन के साथ हुई ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टीक सकी और उनके बीच तलाक हो गया। इसके बाद फैज़ल की दिमागी स्थिति और खराब होने लगी। वो अजीब-अजीब हरकतें करने लगे। जब आमिर खान ने ये सब नोटिस किया तो उन्होंने तय किया कि वो फैज़ल को डॉक्टर के पास ले जाएंगे। जहां उन्हें ये पता चला कि फैज़ल को ‘सीजोफ्रेनिया’ नाम की मानसिक बीमारी है। जो मूड पर असर डालती है। इस बीमारी के इलाज के लिए उन्होंने ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया था। bollywood-ke-kisse-how-actor-amir-khans-brother-carrier-fallen-downसाल २००७ में ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्यू में Aamir Khan ने बताया था कि फैज़ल फिल्मों में काम नहीं कर रहे थे तो इस बीच उन्होंने एग्रीकल्चर बिज़नेस में रूचि दिखाई, जिसके लिए आमिर खान ने उन्हें पैसे भी दिए। नए बिज़नेस के सिलसिले में फैज़ल खान कई बार ट्रेवल किया करते थे और इसी वजह से वो अपनी दवाइयां ठीक से नहीं ले रहे थे। इसके कारण उनकी अजीब हरकतें और बढ़ती ही जा रही थी। bollywood-ke-kisse-how-actor-amir-khans-brother-carrier-fallen-downआमिर खान को एक बार फिर फैज़ल को ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर को दिखाना पड़ा। इस बार दवाइयों के साथ फैज़ल को घर से बाहर जाने की भी मनाई कर दी गयी और इसी के लिए आमिर खान को कुछ लोगों को रखना पड़ा ताकि वो ध्यान रखे कि फैज़ल कहां जा रहे है और क्या कर रहे है? मगर इसके बाद फैज़ल खान साल २००७ में अपने घर से भाग गए और आमिर को फ़ोन करके कहा कि उन्हें ढूंढने की कोशिश ना करे। आमिर ने इस बात की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी और जल्द से जल्द फैज़ल को ढूंढ़ने के लिए कहा ताकि वो कहीं अपने आप को या किसी और को नुकसान ना पहुंचा दे।  bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downपुलिस ने फैज़ल को पूना से ढूंढ निकाला और मुंबई वापस ले आये। जब आमिर खान, फैज़ल को लेने के पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता भी पुलिस स्टेशन में फैज़ल को लेने के लिए आये है। अब झगड़ा इस बात पर होने लगा कि फैज़ल  को कौन ले जाएगा, आमिर खान या उनके पिता? मामला कोर्ट में चला गया। आमिर खान की कोशिशों के बावजूद कोर्ट ने फैज़ल  की कस्टडी उनके पिता को दे दी। जिनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही बेहद खराब थी। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downएक साल बाद पिता ने कोर्ट में अर्जी दे दी और उसमें ये कहा कि वो आर्थिक तौर पर फैज़ल को संभालने में सक्षम नहीं है। फैज़ल  फिर एक बार अकेले हो गए और चेम्बूर में स्थित अपने फ्लैट में अकेले ही रहने लगे। इस दौरान फैज़ल ने LIC में इन्वेस्टमेंट पर कर्ज लेकर अपना घर चलाया। कुछ सालों बाद साल २०१५ में फैज़ल ने एक बार फिर बॉलीवुड में कदम रखा और ‘चिनारे दास्तान-ए-इश्क’ नामक फिल्म में काम किया। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downइस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फैज़ल एक अलग ही सुर में नज़र आये। वो पहले की तरह अब आमिर खान की बुराई नहीं कर रहे थे। वो अपने परिवार और आमिर खान का शुक्रिया अदा कर रहे थे। साल २०१५ के बाद से ही आमिर खान और फैज़ल खान के रिश्ते में सुधार आने लगे और दोनों को एक साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर भी की है। एक बार तो फैज़ल  ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो भी डाली जिसमें वो हूबहू आमिर खान की तरह दिखाई दे रहे है। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downअभी के समय की अगर बात करें तो फैज़ल अपने करियर को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश कर रहे है। वो निर्देशक के तौर पर ‘फैक्ट्री’ नामक एक फिल्म भी बना रहे है और आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ वो एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी है। हम भी फैज़ल के आने वाले करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते है। bollywood-ke-kisse-how-actor-aamir-khans-brother-carrier-fallen-downदोस्तों, आपके मुताबिक क्या फैज़ल खान भी अपने भाई आमिर खान की तरह सुपरस्टार बन सकते थे? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

आखिर क्यों किशोर कुमार आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर

Leave a Reply