आज जिस अभिनेता की हम बात करने जा रहे है वो अभिनेता एक बहुत बड़े निर्माता के बेटे है। १६ साल की उम्र से उन्होंने सह निर्देशक के तौर से काम करना शुरू कर दिया था। साल 1992 में उन्होंने काजोल के साथ अपनी पहली फिल्म में बतौर अभिनेता काम किया था। बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा और ज्योतिका इनकी बहनें लगती है। मशहूर अभिनेता सैफ अली खान इनके बहुत ही अच्छे दोस्त है और सोहा अली खान इनकी राखी बहन है। हम बात कर रहे अभिनेता कमल सदाना की।
कमल सदाना
कमल सदाना की जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ था, जो हम और आप महज बॉलीवुड की फिल्मों में देखा करते है। एक ही परिवार के सभी लोग मर जाते है, बस एक बच्चा जिंदा रह जाता है और वो आगे चलकर फिल्मों में अभिनेता बन जाता है। ऐसा ही कुछ Kamal Sadana की जिंदगी में भी हुआ था। गोलियों की आवाज़ आती है और उनका सबकुछ एक ही पल में ख़त्म हो जाता है। चलिए बताते है कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हुआ?
इस वजह से अभिनेत्री रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने की थी आत्महत्या
कमल सदाना एक बहुत ही बेहतरीन निर्देशक के बेटे है जिनका नाम ब्रिज सदाना है। इन्होंने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों का निर्माण किया था। इनमें से कुछ फ़िल्में थी, ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘चोरी मेरा काम’, ‘ये रात फिर ना आएगी’ और ‘प्रोफेसर प्यारेलाल’। कमल सदाना की मां भी एक अभिनेत्री थी और इनकी एक बहन भी थी जिनका नाम नम्रता था।
Biography
Kamal Sadana अपने परिवार के साथ मुंबई के ‘बांद्रा’ इलाके में ‘जल कमल’ नामक बंगले में रहा करते थे। इनके पिता ब्रिज सदाना वैसे तो काफी खुशमिजाज इंसान थे, मगर जब वो शराब पी लिया करते थे तो उनमे जैसे कोई शैतान जाग जाता था। जिससे वो बहुत अलग तरह से बर्ताव करने लगते थे।
इसी शराब की वजह से ही कमल सदाना के माता-पिता में अक्सर झगड़े हुआ करते थे। शराब के नशे में उनके पिता किसी की भी बात नहीं सुना करते थे। ऐसे ही अपने शौक के लिए Kamal Sadana के पिता ने एक रिवॉल्वर ली थी। मगर परिवार के लिए ये शौक बहुत महंगा पड़ा करता था, क्योंकि जब भी वो शराब पीने के बाद झगड़ा किया करते थे, तो रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दिया करते थे।
Nargis की शादी के बाद शराब पीकर बाथटब में रोया करते थे राज कपूर
खुद Kamal Sadana ने बताया था कि ऐसे ही एक बार जब वो 10 साल के थे तो माता-पिता में झगड़ा हो गया था और हमेशा की तरह उनकी मां दोनों बच्चों को लेकर पास स्थित ‘ओसियन अपार्टमेंट’ में जाकर रहने चली गयी। उस समय उनके पिता उनका पीछा करते हुए ‘ओसियन अपार्टमेंट’ तक आये थे।
मां ने बिल्डिंग के वॉचमन को ब्रिज सदाना को अंदर नहीं आने देने की हिदायत तो दी थी, मगर रिवॉल्वर होने की वजह से उन्हें वॉचमन भी रोक नहीं पाया। इसके बाद ब्रिज सदाना ने वॉचमन को सीढ़ियां लाने को कहा और सीढ़ियों के सहारे फ्लैट में घुसने की नाकाम कोशिश की। बात नहीं बनने पर उन्हें बहुत गुस्सा आया और उन्होंने हवा में रिवॉल्वर से 3-4 फायर किया था। जिसके बाद से ही पूरा परिवार उनसे बहुत ज्यादा डरने लगा था।
इस हादसे के बाद Kamal Sadana की मां ने ये तय किया कि कैसे भी करके वो रिवॉल्वर ब्रिज सदाना से दूर करनी होगी। कमल सदाना की मां उस समय अभिनेत्री नरगिस दत्त की बहुत अच्छी दोस्त थी। उन्होंने नरगिस के पास जाकर इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर ये रिवॉल्वर इनके पास रही तो ये एक दिन हम सबको मार देंगे। उन्होंने नरगिस को अपनी पहचान के किसी पॉवरफुल पुलिस अफसर के जरिये इस रिवॉल्वर को सीज करवाने की बात भी कही। नरगिस ने उनकी बात रखते हुए उस रिवॉल्वर को सीज करवा दिया।
इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला
इस हादसे के 10 साल बाद अचानक ऐसा हुआ कि Kamal Sadanaके पिता ने पुलिस के पास से उस रिवॉल्वर को वापस छुड़ा लिया। उन्होंने एक अर्जी के जरिये पुलिस को ये बताया कि उन्हें और उनके परिवार को किसी अनजान आतंकवादी से खतरा है और परिवार की रक्षा के लिए उन्हें उस रिवॉल्वर की बेहद ज्यादा जरुरत है। पुलिस को उन्हें वो रिवॉल्वर वापस करनी ही पड़ी।
21 अक्टूबर 1990 के दिन कमल सदाना 20 साल के हो गए थे और वो अपने घर जल कमल में थे। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। मगर जैसे ही वो बाहर निकले, हर रोज की तरह फिर एक बार उनके माता-पिता के बीच झगड़े शुरू हो गए। इस झगड़े को रोज के झगड़ों तरह समझकर कमल सदाना अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने चल देते है।
देर रात अपने बंगले पर वापस आने पर कमल सदाना दोस्त हैरी और रिज़वी को लेकर अपने पहले मंजिल पर स्थित कमरें में चले जाते है। कुछ देर कमरें में रहने के बाद कमल को सीढ़ियों की तरफ से दो गोलियां चलने की आवाज़ आती है। गोलियों की आवाज़ सुनते ही वो अपने दोस्त हैरी और रिजवी के साथ नीचे की तरफ जाते है तो देखते है कि उनकी मां और बहन दोनों खून में लतपत जमीन पर पड़े हुए है। सामने उनके पिता खड़े होते है जिनके हाथ में रिवॉल्वर थी और वो पूरी तरह से शराब के नशे में थे।
कमल सदाना को देखते ही उनके पिता ने एक गोली उनके ऊपर भी चलायी। ये गोली उनके कान के पास से होते हुए गले को छूकर निकल गयी, जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद उनके पिता ने एक और गोली चलायी जो कमल के दोस्त हैरी के हाथ पर जाकर लगी। Kamal Sadana ने अपने को संभालते हुए सबसे पहले एम्बुलेंस को फ़ोन लगाया ताकि वो अपनी मां और बहन को बचा सके। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। कमल की मां और बहन दोनों ही मर चुके थे।
इसके बाद हैरी और रिज़वी, Kamal Sadana को लेकर अस्पताल गए। जहां पर उनका इलाज किया गया। अस्पताल से लौटते हुए सुबह के तीन बज चुके थे और बंगले के बाहर पहले ही अफरा-तफरी मची हुई थी। कमल सदाना के घर के अंदर जाने के बाद उन्हें पता चला कि ये सब करने के बाद उनके पिता ब्रिज सदाना ने अपने आपको भी शूट कर दिया था। कमल ने एक ही रात में अपना सबकुछ खो दिया था।
कमल सदाना जिनके पास कुछ समय पहले तक मां, पिता और एक बहन हुआ करती थी, अब उनका इस दुनिया में कोई भी नहीं था और वो अकेले हो चुके थे। इस हादसे ने कमल सदाना के दिमाग पर एक गहरा असर छोड़ा था। कुछ समय बाद वो जब भी काम के लिए इंडस्ट्री में घुमा करते थे तो किसी को कुछ कह भी नहीं पाते थे कि उन्हें काम की जरुरत है।
मुगले-ए-आजम – इस निर्देशक को 14 साल लगे एक खूबसूरत फिल्म बनाने में
जिस जगह पर उनका बंगला हुआ करता था, उसी जगह पर उस बंगले को हटाकर एक टॉवर खड़ा किया गया जिसका नाम है ‘रहेजा कमल’, इसी इमारत में अपने पैंट हाउस में कमल अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी गुजार रहे है।
दोस्तों, क्या आप और किसी फ़िल्मी सितारें के साथ ऐसी किसी घटना के बारे में जानना चाहते है? कृपया उनका नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये, हम उनके बारे में जरूर लिखेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
4 thoughts on “आखिर क्यों बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना के पिता ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया अपना परिवार”