Ajab-Gajab – एक ही ईमारत में बसा है पूरा शहर

दोस्तों, व्यस्त सड़कें, गलिया और छोटी-बड़ी इमारतों जहाँ हो, तो हमारे दिमाग में कोई न कोई शहर ही आता है| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे Ajab-Gajab शहर के बारे में बता रहें है जो सिर्फ एक बिल्डिंग में बसा हुआ है|
omg-facts-amazing-city-in-one-building-Ajab-Gajab
अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में व्हिटियर नामक एक अनोखा शहर है, जहाँ आपको किसी से मिलने के लिए कहीं निकलने की जरुरत नहीं पड़ती| पहाड़ी से घिरे इस शहर को वर्टिकल टाउन के नाम से जाना जाता है|
omg-facts-amazing-city-in-one-building-Ajab-Gajab
दरअसल, इस जगह का इस्तेमाल अमेरिका के सैनिक एक पड़ाव के रूप में किया करते थे, यहाँ रुककर सैनिक अलास्का के अंधरुनि हिस्सों में जाने की तैयारी करते थे| साल 1948 में अमेरिकन मिलिट्री ने अपने सैनिको को ठहरने के लिए दो इमारतों का निर्माण किया था, जिसमे से एक ईमारत साल 1964 में आये भयंकर भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसके बाद इसे खाली कर दिया गया और दूसरी इमारत को यहाँ के आम नागरिकों को सौंप दिया गया| शहर के सारे नागरिक इस पूरी इमारत में रहने लगे|
omg-facts-amazing-city-in-one-building-Ajab-Gajab
इस 14 मंज़िली इमारत में 150, दो और तीन बैडरूम के कमरे है, जिसमे 214 से भी ज्यादा लोग रहते है| इमारत में रहने के लिए यह कमरे पहली मंज़िल से शुरू होते है| ग्राउंड फ्लोर पर बाकी की सारी सुविधाएँ मौजूद है जैसे कि पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल्स, दुकाने, लॉन्ड्री, पोस्टऑफिस, प्ले एरिया, होटल और एक स्कूल और हाँ बेसमेंट में एक चर्च भी मौजूद है|
इमारत के पीछे मौजूद स्कूल का रास्ता एक बंद गलियारे से होते हुए जाता है, ताकि यहाँ के बच्चे बिना इमारत के बाहर निकले स्कूल जा सके| यह बंद रास्ता इन्हे ठण्ड से बचता है और यहाँ मौजूद भालुओं से भी, जो कभी कभी भटकते हुए यहाँ पहुँच जाते है|
इस शहर में आने जाने के लिए सिर्फ एक ही सड़क है जो टू इन वन है, यानी रेलवे और बाकी गाड़ियां, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है| एक ही सड़क होने के कारण इसे हर आधे घंटे के बाद आने जाने वाली गाड़ियों के लिए नियंत्रित किया जाता है| शहर में एक बंदरगाह और एक छोटी सी हवाई पट्टी भी है, जिनका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है|
इस शहर में ठण्ड काफी ज्यादा होती है, पर बाहर किसको निकलना है? क्यूंकि, लोगों के ऑफिस भी इसी इमारत में मौजूद है, जिससे इनका काम भी नहीं रुकता|
यही नहीं, ग्राउंड फ्लोर पर एक वेजिटेबल गार्डन भी मौजूद है जहाँ ये लोग अपनी मनपसंद सब्जियां उगाते है और इसकी देखरेख यहाँ के बच्चों के हाथों में है| अपनी अनोखी विषेशताओं और प्राकृतिक सौन्दर्यताओं की वजह से हर साल हजारों की संख्या में यहाँ पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

The Old Man – दुनिया के कई रहस्यों में एक, जो सुलझा नहीं पाया कोई

Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर

भारत के इन मंदिरों में मिलता है अजब गजब प्रसाद

Leave a Reply