ऐसी Ajeebo-Garib शादियां देखी नहीं कहीं
99,999 गुलाबों से गाड़ियों को सजाया
चीन में एक आदमी ने अपनी बीवी को खुश करने और अपनी इस शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरे साल की सैलरी खर्च करके 99,999 गुलाब खरीदकर शादी में आयी सारी गाड़ियों को फूलों से सजा दिया था|
चीन में 999 वाले आंकड़े को लकी माना जाता है| दूल्हे के मुताबिक करीब एक साल पहले दुल्हन ने एक रोमांटिक शादी की फरमाइश की थी जो दूल्हे ने पूरी भी की|
पानी के अंदर शादी
महाराष्ट्र के निखिल पवार ने भारत में पहली बार पानी के अंदर शादी करने का कारनामा किया है| केरल में आयोजित इस 90 मिनिट की शादी में निखिल और इयुनिका के परिवार वाले मौजूद थे| इस अनोखी शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन ने शादी के पहले दो दिन तक पानी में इसकी बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी|
शार्क शादी
इससे अजीब बात क्या होगी दोस्तों, न्यूयॉर्क में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी की जगह पर शार्क और ईल मछलियों को अपना मेहमान बनाया| जी हाँ, इन दोनों ने एक लाख बीस हजार गेलन के शार्क टैंक में जाकर अपनी शादी को अंजाम दिया था|
रोप पर शादी
इस जर्मन जोड़े ने तो विवाह को एक एडवेंचर ही बना लिया और अपनी जान जोखिम में डाल दी| एक रस्सी पर बाइक चलवायी और उस बाइक पर रस्सी की मदद से दोनों भी लटक गये और अपनी शादी की रस्में निभायी|
हवा में लटककर शादी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक ऐसा ही विवाह हुआ जिन्होंने तो इनसे भी बड़ा खतरा मोल लिया था| ६०० फुट से भी ज्यादा गहरी खाई के ऊपर हवा में लटकते हुए जयदीप जाधव और रेशमा पाटिल नामक इस जोड़े ने इस बड़े अजीब तरीके से अपनी शादी रचाई थी|
यह विवाह कोल्हापुर के विशालगढ़ और पन्हला की ३००० फुट ऊंची पहाड़ियों के बीच खाई के ऊपर आसमान में संपन्न हुआ था| जिसमे पंडित भी आसमान में झूलकर मंत्र बोल रहा था|
हवा में बनाया स्टेज
कलिफ़ोर्निया की इस प्रेमी जोड़ी ने तो ४०० फ़ीट की ऊंचाई पर दो पहाड़ों के बीच में जाल बंधवाकर अपने विवाह की रश्मों को पूरा किया था| इतना ही नहीं इस जोड़े ने तो उसी जाली वाले स्टेज पर अपनी शादी की तस्वीरें भी खिचवाईं और जश्न भी मनाया था|
सबसे लम्बी ड्रेस पहनकर शादी
चीन के इस दुल्हन ने तो अपने विवाह में २०० मीटर लम्बी ड्रेस पहनकर अपना नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में तक दर्ज करवा लिया था| आपको बता दें इस शादी में आये मेहमानों को दुल्हन की ड्रेस की घडी खोलने का जिम्मा दिया गया जिसमे ३ घंटे का समय लग गया था|