बिच्छू का जहर – 75 करोड़ रुपये लीटर है दाम
थाईलैंड के विश्व प्रसिद्द किंग कोबरा के जहर की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार देखि जाए तो 1 लीटर जहर करीब सवा 30 करोड़ रुपये है| मगर, जहरीले डांक वाले बिच्छू के जहर की कीमत इससे दोगुना से भी ज्यादा है|
बिच्छू के जहर में 50 लाख से भी ज्यादा ऐसे योगिक तत्व मौजूद है, जिसे आज तक पहचाना नहीं जा सका है| चिकित्सा के उपयोग में बिच्छू के जहर को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है| इस जहर से कई तरह की उपयोगी दवाइयां भी बनाई जाती है|
आपको बता दें कि विदाटॉक्स नामक एक दवा को बनाने में नीले रंग के बिच्छू का इस्तेमाल किया जाता है| इस दवा को क्यूबा की चमत्कारी दवा भी कहा जाता है| इस दवा को कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को जड़ से खत्म करने में उपयोगी माना जाता है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बताये|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में
Null Stern Hotel – अजीब है ये होटल, ना छत है ना दीवार
Horseshoe Crab – जिसका खून बिकता है लाखों में