आज के आधुनिक दौर में जहां युवाओं का ध्यान फैशन की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है वहीँ फैशन की दुनिया में भी कई अजीब किस्म के डिसाइन्स भी बनाये जा रहे है| आज हम आपको अजब गजब डिज़ाइन वाले चप्पल – जूते की कुछ ऐसी डिज़ाइनों के बारे में बताने जा रहे है जो शायद ही आप लोगों ने कभी देखी होगी|
अजब गजब डिज़ाइन वाले चप्पल – जूते | Weired Shoes and Sleepers Design
क्रॉक शूज
इन जूतों को मगरमच्छ के आकर और शक्ल की वजह से क्रॉक शूज का नाम दिया गया है| मगर हो सकता है जानवरों को प्यार करने वाले लोगों को यह जूतें बिलकुल पसंद नहीं आएंगे|
फिश स्लीपर्स
ऐसी डिज़ाइन की चप्पलों को पहनकर सच में ऐसा लगेगा जैसे आप मछलियों के ऊपर पैर रखकर चल रहे है|
कवर्ड फिश स्लिपर
इस स्लिपर की डिज़ाइन कुछ ऐसी बनाई गयी है कि आपको मछली के शरीर के अंदर पैर डालकर चलने वाली अनोखा अहसास कराएगी|
हॉर्स शूज
इनकी डिज़ाइन सिर्फ घोड़े के पैरों की तरह है मगर इन्हें पहनकर कोई घोड़े की तरह भाग नहीं पायेगा|
रैट शूज
ऐसे डिज़ाइन के जूतों पर अगर बिल्लियों की नज़र पड़ी तो इन जूतों की धज्जियां उड़ सकती है|
इंसानी पैरों की डिज़ाइन के जूते
इन्हें पहनकर ऐसा लगेगा जैसे मानों किसी इंसानी पैरों के अंदर पैर डाला हुआ है या आपने पैरों में कुछ पहना ही नहीं है|
कबूतर शूज
एक जापानी आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया ये शूज देखने में अजीब है|
राक्षसी चेहरे वाले जूते
इन्हें देखने पर डर जरूर लग सकता है मगर पहनने पर नहीं|
दांत वाले जूते
इस जूतें की डिज़ाइन बनाने वाले की सोच को सलाम|
कुत्ते वाले शूज
ऐसा लगता है सच में इनके पैर के नीचे दो कुत्ते दब गए है|
वुल्फ शूज
ऐसी डिज़ाइन कौन और क्यों बनाते हो भाई|
कुर्सी वाला जूता
समझ में नहीं आता इसे पहनना है कि इस पर बैठना है|
ऑक्टोपस शूज
ऐसा लग रहा है कि सच में इनके पैर में ऑक्टोपस चिपका हुआ है|
दुल्हन शूज
ये शूज पहनकर पैरों में सजावट करने की जरुरत महसूस नहीं होगी|
डॉलफिन शूज
बताओ अब ये ही देखना बाकी था| कौन है ये लोग, कहाँ से आते है ये|
कार शूज
कार ड्राइव करने के लिए आपको इसे पैरों में पहनना पड़ेगा|
केक शूज
इस डिज़ाइन को बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी तो बनती है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अजब गजब डिज़ाइन वाले चप्पल – जूते | Weired Shoes and Sleepers Design अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
Tree of Death – जिसके नीचे खड़े रहने से हो सकती है मौत
Mirny Mine – दुनिया की सबसे बड़ी हीरे की खदान
Easter Island – इस जगह के रहस्य से वैज्ञानिक आज भी है हैरान
Harshringar Flower – हरसिंगार पौधा लगाने के फायदे – कौन सी दिशा में लगाना चाहिए