वैसे तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दौर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है और ऐसी गिनी-चुनी अभिनेत्रियां ही है जिनके साथ Amitabh ने बहुत कम फ़िल्में की हो। उन अभिनेत्रियों में Mumtaz का नाम भी आता है। वैसे तो अमिताभ बच्चन का फिल्मों में आगमन भी ऐसे समय पर हुआ था जब मुमताज अपने करियर में कई सफलताएं हासिल कर टॉप की अभिनेत्रियों में मानी जाती थी और अमितजी का शुरुवाती दौर था।
इन दोनों ने जिस फिल्म में साथ में काम किया उनमें से एक फिल्म थी ‘बंधे हाथ’। इस फिल्म में Amitabh Bachchan और मुमताज़ लीड एक्टर थे। ये फिल्म 1973 में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म को कुछ ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिली थी, मगर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाक्य जरूर हुआ था। जिसे अमिताभ बच्चन भी अक्सर याद करते है।
अमितजी के मुताबिक मुमताज़ भले ही उस समय की बड़ी नायिका थी, मगर उन्होंने कभी ऐसा जाहिर नहीं होने दिया। सेट पर मुमताज़, Amitabh के साथ काफी अच्छी तरह से शूटिंग किया करती थी।
Amitabh के बड़ी अदाकारा होने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि वो उस समय सेट पर सबसे महंगी कारों में से एक मर्सडीस से आया करती थी और अमितजी एक साधारण सी गाड़ी में आते थे।
एक दिन अमितजी के मन में मर्सडीस कार चलाने की इक्षा पैदा हो गयी। अपनी इस इक्षा को Amitabh ने फिल्म बंधे हाथ के सेट पर दोस्तों के सामने जाहिर की, कि एक दिन वो भी मर्सडीस कार में घूमेंगे।
अमिताभ बच्चन बने थे कॉमिक बुक के स्टार, नाम मिला था सुप्रीमो
अमिताभ बच्चन की ये बातें Mumtaz ने सुन ली थी। उस समय तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। मगर जब एक दिन अमितजी शूटिंग करके निकलने लगे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। पता करने पर मालुम पड़ा कि Amitabh की गाड़ी मुमताज़ ले गयी है और अपनी मर्सडीस कार की चाबी Amitabh Bachchan के लिए छोड़ गयी है।
इतना ही नहीं Mumtaz ने Amitabh के लिए एक संदेशा भी दिया कि Amitabh से कहना कि वो इस कार को अपने पास रखना चाहते है तब तक रख सकते है। मुमताज़ का ये अंदाज वैसे तो काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। मुमताज़ की महान शख्सियत होने के इस पहलु को अमितजी अभी तक नहीं भूलें है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
4 thoughts on “ये अभिनेत्री अमिताभ बच्चन के लिए छोड़ गयी थी अपनी महंगी कार”