वैसे तो ये कहावत बेहद मशहूर है कि जाको राखें साइयाँ, मार सके ना कोय, मगर इसके लिए ऊपरवाला किसी न किसी को फरिश्ता बनाकर आपके पास आपकी मदद के लिए भेजता है। हम आज आपको ऐसे ही एक किस्से के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक Anurag Basu को भी एक फ़रिश्ते ने मदद की थी।
साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक Anurag Basu जब फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ के निर्माण में व्यस्त थे और उसी समय उनकी तबियत ख़राब होने लगी थी। बाद में यह फिल्म महेश भट्ट और मोहित सूरी ने पूरी की थी।
मशहूर फिल्म कलाकार और रेडियो पर ‘सुहाना सफर’ नामक प्रोग्राम के लिए काम करने वाले अन्नू कपूर ने यह बात रेडियो के जरिये लोगों के सामने बताई थी कि जांच के बाद पता चला कि अनुराग को ‘ल्यूकेमिया’ नामक ‘ब्लड कैंसर’ हो गया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें जान बचाने के लिए 6 घंटों के भीतर ‘टाटा कैंसर अस्पताल’ में भर्ती होने की सलाह दी।
जब Anurag Basu टाटा कैंसर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल ने अनुराग बासु को यह कहकर मना कर दिया कि अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है। यह समय अनुराग के लिए बेहद मुश्किलों भरा था।
जब इस बात का पता निर्देशक महेश भट्ट को लगा तो महेश भट्ट ने मशहूर अभिनेता सुनील दत्त को इस बारे में बताने के लिए संपर्क करना चाहा, मगर उस समय सुनील दत्त किसी मीटिंग में थे। जिसके चलते महेश भट्ट ने उनके लिए संदेशा छोड़ दिया था।
महेश भट्ट का संदेशा मिलते ही सुनील दत्त ने उन्हें फ़ोन किया। महेश भट्ट ने उन्हें सारी बात बताई। सुनील दत्त ने महेश भट्ट को आश्वासन देते हुए कहा कि कैसे भी करके अगले 3 घंटों के भीतर वो अनुराग बासु के लिए टाटा अस्पताल में एक बेड का बंदोबस्त कर देंगे।
सुनील दत्त ने अपना किया हुआ वादा निभाया और अगले 3 घंटों में ही सुनील दत्त ने अनुराग के लिए बेड का इंतज़ाम कर लिया और ये भी सुनिश्चित किया कि इनका इलाज और देखभाल सही तरीके से हो।
डॉक्टरों के मुताबिक़ Anurag Basu के पास केवल 2-3 महीनों का वक्त था और कैंसर के इलाज के दौरान अनुराग बासु करीब 17 दिनों तक वेंटीलेटर पर रहे थे। करीब 3 साल चले इस इलाज के दौरान अनुराग बासु ने ‘Life in a Metro’ और ‘Gangster’ जैसी फ़िल्में भी लिख डाली और ठीक होने के बाद इन फिल्मों के साथ और भी कई हिट फ़िल्में बनाई।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘कैंसर के समय अनुराग बासु की इस बॉलीवुड अभिनेता ने की थी मदद’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।