वैसे तो फिल्मों में अक्सर हम त्रिकोणी प्यार की कहानी देखते आये है। मगर आज हम आपको जिन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है उनकी कहानी त्रिकोणी नहीं बल्कि चौकोनी है। चलिए जानते है उनके प्यार की कहानी।
जब नशे में इस अभिनेता ने POOJA BHATT को कर दिया लहूलुहान
संजीव कुमार ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता जीतेन्द्र को यह बात बताई और उनसे हेमा मालिनी से मिलकर उनकी बात करे। उस समय जीतेन्द्र और हेमा मालिनी एक साथ कुछ फिल्मों में काम कर रहे थे। मौका पाकर जीतेन्द्र ने हेमा मालिनी से संजीव कुमार के बारे में बात की तब जाकर जीतेन्द्र को पता चला कि हेमा मालिनी, संजीव कुमार को पसंद तो करती है, मगर इतना पसंद नहीं करती कि पूरी जिंदगी उनके साथ गुजार दे।
हेमा मालिनी के इस जवाब को जीतेन्द्र ने संजीव कुमार को जाकर बता दिया। इस नकारात्मक जवाब के सुनने के बाद संजीव कपूर ने शराब पीनी शुरू कर दी थी।
इसी बीच हर जगह से यह खबर आने लगी कि जो संजीव कुमार की बात हेमा मालिनी से करने गए थे यानी कि जीतेन्द्र, वो हेमा मालिनी के करीब हो गए और दोनों कलाकारों के बीच कुछ चल रहा है। कई लोगों ने जीतेन्द्र पर यह इल्जाम तक लगाया कि जीतेन्द्र खुद हेमा मालिनी को चाहते थे इसीलिए उन्होंने संजीव कुमार की बात हेमा मालिनी के सामने सही तरीके से नहीं रखी थी।
कमल हसन की इस फिल्म की वजह से प्रेमी जोड़ों ने की थी आत्महत्या
आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया गया है कि जब जीतेन्द्र को यकीन हो गया कि वो संजीव से प्यार नहीं करती तब उसके बाद ही जीतेन्द्र ने अपने दिल की बात हेमा मालिनी से की थी। असल में उस समय जीतेन्द्र और हेमा मालिनी फिल्म दुल्हन की शूटिंग कर बैंगलोर में कर रहे थे और उसी दौरान इन दोनों कलाकारों के बीच नजदिकियां बढ़ गयी थी, जिसकी वजह से बात शादी तक पहुंची। जीतेन्द्र के माता-पिता शादी की बात करने के लिए हेमा मालिनी के घर पहुंच गए और बात पक्की कर ली, मगर शादी की तारीख पक्की नहीं हुई।
जब संजीव कुमार को अभिनेत्री नूतन ने दिया था जोरदार थप्पड़
उन्हीं दिनों जीतेन्द्र और हेमा मालिनी दोनों ही अपने प्रेमियों के लगातार आ रहे फ़ोन कॉल्स से परेशान हो रहे थे। जीतेन्द्र को उनकी लंबे अरसे तक गर्लफ्रेंड रही रमेश सिप्पी की बहन शोभा सिप्पी के फ़ोन आते थे और हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के लगातार फ़ोन आते थे।
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
इसी बीच हेमा मालिनी ने जीतेन्द्र से शादी की जल्दबाज़ी ना करने का कहकर कुछ समय रुकने के लिए कहा। जीतेन्द्र ने इस बात पर अमल भी किया। वक्त गुजरते हुए अरसे में बदल गया और इसी बीच जीतेन्द्र के शोभा सिप्पी के साथ रिश्तों में नजदिकियां बढ़ती चली गयी और इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने ३१ अक्टूबर १९७४ के दिन जीतेन्द्र और शोभा सिप्पी ने शादी कर ली।
अब हेमा मालिनी अकेली रह गयी थी और गुजरते वक़्त के साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान नजदिकियां बढ़ गयी। जिसका नतीजा यह हुआ कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कुछ सालों बाद यानि साल १९८० में एक-दूसरे के साथ शादी कर ली।दोस्तों, आपको हमारी यह अजब जानकारी ‘बॉलीवुड के इन कलाकारों की ऐसे टूटी थी शादी , तीसरे ने मारी थी बाजी’अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।