प्याज खाकर शूटिंग पर जाते थे धर्मेंद्र, आशा पारेख से लगता था डर
वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया को आमतौर पर लोग अलग दुनिया मानते है और यही वजह है कि परदे पर दिखने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों को स्टार कहा जाता है। परदे पर दिखने वाले ये सितारें अपनी आम जिंदगी में भी बिलकुल हमारी और आपकी तरह होते है।
इनके भी कुछ किस्से ऐसे होते है, जैसे काम के बाद दोस्तों के साथ पार्टी और पार्टी में थोड़ी पी ली जाए तो मुंह की बदबू छुपाने के लिए कभी पान का खाना तो कभी मिंट का खाना या फिर प्याज का। ऐसा ही एक किस्सा धर्मेंद्र और आशा पारेख के बीच हुआ था। चलिए जानते है।
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने भी ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ के एक रियलिटी शो में इस बात का खुलासा किया। धर्मेंद्र के मुताबिक यह किस्सा तब का है जब वो अभिनेत्री आशा पारेख के साथ साल 1966 में फिल्म ‘आये दिन बहार के’ की शूटिंग ‘दार्जिलिंग’ में कर रहे थे।
धर्मेंद्र ने बताया कि उस समय अभिनेत्री आशा पारेख की फ़िल्में सुपर-डुपर हिट हुआ करती थी और धर्मेंद्र उन्हें जुबली पारेख कहा करते थे। दार्जिलिंग में शूटिंग के दौरान पैकअप के बाद निर्माता और अन्य क्रू मेंबर देर रात तक पार्टी किया करते थे। धर्मेंद्र भी पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे और खूब शराब पिया करते थे। शराब की गंध सुबह तक रहा करती थी जिसे छुपाने के लिए धर्मेंद्र प्याज खाया करते थे।
साथ में शूटिंग कर रही आशा पारेख को शिकायत हुआ करती थी कि धर्मेंद्र के मुंह से प्याज की बदबू आती है। ऐसे में धर्मेंद्र को आशा पारेख को सबकुछ सच-सच बताना पड़ा। असल वजह सुनने के बाद आशा जी ने धर्मेंद्र को शराब नहीं पीने की सलाह दे दी और धर्मेंद्र ने उनकी इस सलाह को मानते हुए शराब पीना बंद भी कर दिया।
आगे शो के दौरान आशा पारेख जी ने बताया कि इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर एक दिन इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही थी, जिसमें धर्मेंद्र को पानी में नाचते हुए शूट करना था। दार्जिलिंग में शूटिंग चल रही थी तो वहां का पानी बहुत ठंडा था। पानी में धर्मेंद्र को ठण्ड लग रही थी। जैसे ही सीन शूट होता और धर्मेंद्र पानी से बाहर आते तो लोग उन्हें ब्रांडी ऑफर किया करते थे।
ऐसे में धर्मेंद्र कांपते हुए आशा पारेख की तरफ देखते क्यूंकि आशा ने उनसे कहा था कि अगर वो शराब पियेंगे तो आशा जी सेट पर नहीं आएंगी या फिर सेट छोड़कर चली जाएंगी। गाने की शूटिंग करीब दो-तीन दिन तक चली और ये सिलसिला भी, मगर धर्मेंद्र ने आशा जी के सम्मान में शराब का एक घूँट तक नहीं पिया।
फ़िल्मी सितारों की ये दुनिया भी हमारी दुनिया की तरह होती है, कोई कितना भी बड़ा सुपरस्टार बन जाए, मगर उनके जीवन के किस्से, हमारी और आपकी तरह ही होते है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘प्याज खाकर शूटिंग पर जाते थे धर्मेंद्र, आशा पारेख से लगता था डर’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।