ऐसा करने पर आशुतोष राणा पर भड़के थे महेश भट्ट, निकलवा दिया था सेट से बाहर

अपने अभिनय के दम पर फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले आशुतोष राणा का जन्म १० नवम्बर १९६४ के दिन मध्यप्रदेश के छोटे से गांव नरसिंघपुर में हुआ था। आशुतोष ने कभी सोचा नहीं था कि वो कभी फिल्मों में काम करेंगे। 

ajab-jankari-when-ashutosh-rana-was-carried-out-of-the-set-by-mahesh-bhatt-आशुतोष राणाशुरुवाती शिक्षा करते हुए बचपन में रामलीला नौटंकी में ‘रावण’ की भूमिका किया करते थे। अपने हिन्दू गुरु ‘पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी’ को अपना प्रशंसक मानने वाले आशुतोष ने इन्हीं के सुझाव के कारण फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशुतोष एक दिन महेश भट्ट से मिलने गए थे। मगर महेश भट्ट ने उन्हें अपने सेट से बाहर निकलवा दिया था। 

आशुतोष से जब इस बारे में पुछा गया था तो उन्होंने बताया था कि जब वो महेश भट्ट से मिलने गए थे तो भारतीय परंपरा के अनुसार उनके पांव छुए थे। जिसकी वजह से महेश भट्ट भड़क गए थे क्यूंकि उन्हें पैर छूने वाले पसंद नहीं थे। 

ajab-jankari-when-ashutosh-rana-was-carried-out-of-the-set-by-mahesh-bhatt-आशुतोष राणा

आशुतोष ने ये भी बताया था कि उसके बाद भी जब भी वो महेश भट्ट से मिलने जाते तो उनके पैर छू लेते थे और महेश भट्ट फिर गुस्सा हो जाते थे। वैसे ही एक दिन महेश भट्ट ने आशुतोष से पूछ ही लिया कि मना करने के बावजूद भी क्यों पैर छूटे हो? तो इस पर आशुतोष ने महेश भट्ट से कहा कि बड़ों के पैर छूना उनके संस्कार है और वो ये छोड़ नहीं सकते। इस जवाब से खुश होकर महेश भट्ट ने आशुतोष को अपने टेलीविज़न सीरियल ‘स्वाभिमान’ में पहला रोल दिया था। 

ajab-jankari-when-ashutosh-rana-was-carried-out-of-the-set-by-mahesh-bhatt-आशुतोष राणा

इसके बाद आशुतोष राणा को असली पहचान भी महेश भट्ट की फिल्म ‘दुश्मन’ से मिली, जिसमें उन्होंने एक ‘सायको किलर’ की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं महेश भट्ट की ही फ़िल्में ‘दुश्मन’ (१९९९) और ‘संघर्ष’ (२०००) के लिए आशुतोष को खलनायक के किरदार के लिए ‘फिल्मफेयर’ अवार्ड भी मिले।  

ajab-jankari-when-ashutosh-rana-was-carried-out-of-the-set-by-mahesh-bhatt

बॉलीवुड को सारांश, अर्थ, सड़क, आशिकी, डैडी, नाम, दिल है कि मानता नहीं, हम है रही प्यार के, क्रिमिनल और जख्म जैसी बेहतरीन फ़िल्में देने वाले महेश भट्ट ने ९० के दशक के आखिरी में डायरेक्शन छोड़ दिया था। 

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘ऐसा करने पर आशुतोष राणा पर भड़के थे महेश भट्ट, निकलवा दिया था सेट से बाहर’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने

Leave a Reply