दोस्तों, बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर Akshay Kumar ने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम रखे थे। जैसा कि हम सब ये जानते है कि Akshay Kumar का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। मगर उन्होंने अपना ये नाम बदलकर अक्षय कुमार क्यों रखा? ये शायद ही किसी को पता है।
ऐसे शुरू हुआ Raajiv Bhatia से Akshay Kumar का बनने का सफर
बता दें कि अक्षय ने अपना ये नाम स्वर्गीय अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव की वजह से रखा है। दरअसल एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया था।
बहुत कम लोग ये जानते है कि अक्षय कुमार ने साल 1987 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आज’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कुमार गौरव लीड रोल में थे और Akshay Kumar उनके बचपन का किरदार कर रहे थे, जो कि काफी छोटा सा रोल था।
फिल्म में कुमार गौरव का नाम अक्षय था और Raajiv Bhatia यानी Akshay Kumar को ये नाम बेहद पसंद आया और इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया। लेकिन सिर्फ अक्षय नाम सुना-सुना सा लग रहा था, चूंकि ये नाम कुमार गौरव के कैरेक्टर का था इसीलिए अक्षय के साथ कुमार को जोड़ दिया गया।
अक्षय ने इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने अपना ये नाम बांद्रा कोर्ट में जाकर बदलवाया था और इस नाम के विजिटिंग कार्ड भी बनवाये थे। जब कि उस समय अक्षय के पास कुछ भी नहीं था और वो काम की तलाश में दर-दर भटका करते थे।
मगर एक दिन ऐसा आया जब अक्षय का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और आज Akshay Kumar बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार है जिनकी साल भर में दो-तीन फ़िल्में आती है और सभी हिट भी होती है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।