हिंदी सिनेमा के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, जिन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। लेकिन जब भी राजेश खन्ना के प्रोफ़ेशनल रिश्तों की आती है तो उसमें हिंदी सिनेमा का ये सुपरस्टार यहां मार खा जाता है।
क्या सरकार जिम्मेदार थी राज कपूर की मौत के पीछे
आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। ये किस्सा कॉमेडी किंग कहे जाने वाले अभिनेता मेहमूद साहब के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जनता हवलदार’ का है। उस समय इस फिल्म की शूटिंग मेहमूद के फार्म हाउस पर हो रही थी। जहां राजेश खन्ना भी सेट पर मौजूद थे। शूटिंग के समय एक दिन मेहमूद साहब के बेटे ने राजेश खन्ना को हेलो कहा और वहां से चला गया। ऐसे में राजेश खन्ना को लगा कि मेहमूद के बेटे केवल हेलो बोलकर उनकी इंसल्ट की है और इसी वजह से राजेश खन्ना नाराज़ हो गए। फार्म हाउस पर रहते हुए भी राजेश खन्ना सेट पर देरी से पहुंचने लगे। वो घंटो तक मेहमूद को इंतज़ार करवाया करते थे जो फिल्म में काम करने के अलावा फिल्म का निर्देशन भी कर रहे थे। मेहमूद, राजेश खन्ना के इस व्यवहार से काफी परेशान हो गए थे।
ऐसे में एक दिन मेहमूद ने अपना आपा खो दिया और राजेश खन्ना को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। राजेश खन्ना, मेहमूद के इस थप्पड़ से हैरान हुए। इस पर मेहमूद ने कहा कि “आप सुपरस्टार होंगे अपने घर के मैंने फिल्म के लिए आपको पूरा पैसा दिया है और मेरी फिल्म आपको पूरी करनी पड़ेगी।” इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग आसानी से पूरी हो गयी और रिलीज़ के बाद इस फिल्म को जनता ने काफी पसंद भी किया और राजेश खन्ना के करियर में एक और सुपरहिट फिल्म का नाम जुड़ गया।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘जब अभिनेता मेहमूद ने जड़ा था राजेश खन्ना को जोरदार थप्पड़’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।